Heart Disease

फोटो: The Star

मोटापा, कॉलेस्ट्रोल बढ़ाता है दिल की बीमारियों का खतरा: रिसर्च

युवाओं में हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ता देख इस वर्ष अमेरिका की मिनेसोटा स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ यूनिवर्सिटी में हुई रिसर्च में सामने आया है कि 52% लोग जो सेहतमंद खाना खाते थे उनमें दिल की बीमारी का खतरा कम पाया गया है। वहीं अमेरिकन हार्ट इंस्टीट्यूट और अल्बर्टा यूनिवर्सिटी द्वारा की गई अलग स्टडी में मोटापे को दिल की बीमारी की मुख्य वजह मानी गई है। मोटापे से स्लीप डिसऑर्डर, डायबिटीज, कॉलेस्ट्रॉल और हाइपरटेंशन भी बढ़ता है।

मंगल, 12 अक्टूबर 2021 - 05:10 PM / by रितिका

Tags: Heart care, Heart Diseases, research

Courtesy: Aajtak news

Baby Care

फोटो: Just Dial

बच्चों की मैमोरी पर असर डालते है बेबी प्रोडक्ट्स के कैमिकल्स

बच्चों के लिए बनाए जाने वाले बेबी प्रोडक्ट्स कैमिकल युक्त होते हैं, जो बच्चों के दिमागी विकास पर असर करते हैं। हाल ही में एन्वरयमेंटल हेल्थ पर्सवेक्टिव्स पत्रिका में छपी एक नई स्टडी में सामने आया कि बेबी प्रोडक्ट्स में ऐसे रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है जिससे बच्चे के दिमाग का विकास प्रभावित होता है। इससे बच्चों का आईक्यू, ध्यान, स्मरण शक्ति कमजोर होती है। ऐसे में जरुरी है कि बेबी केयर प्रोडक्ट्स का चुनाव ध्यानपूर्वक किया जाए।

सोम, 11 अक्टूबर 2021 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: child care, Research Study, research, Health

Courtesy: News 18 Hindi

Vaccine

फोटो: Zee News

कोरोना के बाद अब डेंगू के खिलाफ भी होगा DNA वैक्सीन का इस्तेमाल

कोरोना से लड़ने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली डीएनए वैक्सीन को अब डेंगू जैसी अन्य बीमारी के लिए भी इस्तेमाल करने पर विचार किया जा रहा है। वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं का मानना है कि डीएनए वैक्सीन वाली तकनीक का इस्तेमाल डेंगू के खिलाफ जंग में भी कारगर साबित होगा। कोविड-19 के खिलाफ डीएनए वैक्सीन के लिए मंजूरी हासिल करने वाली हैदराबाद स्थित 'जाइडस कैडिला' पहली कंपनी है, जिसके द्वारा विकसित डीएनए वैक्सीन ZyCoV-D ने वैज्ञानिकों नई उम्मीद दी गयी है।… read-more

मंगल, 28 सितंबर 2021 - 07:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: DNA Vaccine, Dengue, Scientists, research

Courtesy: Hindustan News

Coronavirus

फोटो: The Times of India

बदलते मौसम के साथ बढ़ता है कोरोना संक्रमण का खतरा, स्टडी में हुआ खुलासा

कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को लेकर भारतीय वैज्ञानिकों की स्टडी में पता चला है कि इसके फैलने के लिए मौसम जिम्मेदार होता है। शहरों की भौगोलिक स्थितियां भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वैज्ञानिकों ने पुणे, दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में इसे लेकर स्टडी की। इस स्टडी में वैज्ञानिकों को अलग-अलग शहरों और मौसम में भिन्न नतीजे प्राप्त हुए। ये बात पता चली कि पूरे भारत में कोरोना अधिकतर हवा में तैरने वाली बूंदों के जरिए हुआ।

शुक्र, 10 सितंबर 2021 - 04:20 PM / by रितिका

Tags: Coronavirus, Coronavirus Pandemic, Scientists, research

Courtesy: Aajtak

Smart bracelet

फोटो: The Verge

अब ब्रेसलेट की मदद से शिशु की गतिविधियों पर ध्यान रख सकेंगे अभिभावक

हिसार के गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी द्वारा ऐसे ब्रेसलेट का आविष्कार किया गया है जिससे अभिभावक शिशु की हर गतिविधि पर नजर रख सकेंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग के प्रोफेसर विजय पाल और विद्युत विभाग के चरणजीत मदान ने पूरी टीम के साथ मिलकर यह उपकरण तैयार किया है। जिसमें ब्रेसलेट मोबाइल से कनेक्ट करने के बाद सेंसर से डाटा प्राप्त कर शिशु की नाडी, धड़कन, शारीरिक तापमान तथा आवाज पर नजर रख जानकारी… read-more

रवि, 05 सितंबर 2021 - 05:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Hisar, research, Technology, Gadgets

Courtesy: Dainik Bhaskar

Air pollution

फोटो: Health Affairs

वायु प्रदूषण के चलते 9 साल कम हो सकती है भारतीयों की उम्र

वायु प्रदूषण की वजह से भारतीयों की आयु 9 वर्ष कम हो सकती है। शिकागो विश्वविद्यालय के वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत दुनिया में वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा दूषित होने वाला देश पाया गया है। अध्ययन के अनुसार प्रदूषण के असर की वजह से दिल्ली में 9.7 बिहार में 8.8 उत्तर प्रदेश में 9.5 तथा हरियाणा और झारखंड में 8.4 और 7.4 वर्ष तक आयु कम हो जाएगी।

गुरु, 02 सितंबर 2021 - 06:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Air Pollution, Pollution, research, environment

Courtesy: Jagran

Kids in Hospital

फोटो: The Print

फिरोजाबाद में रहस्यमयी बीमारी के चलते गई कई बच्चों की जान

फिरोजाबाद में बीते 10 दिनों से एक रहस्यमयी बीमारी की वजह से 32 बच्चों की जान जा चुकी है। वहीं 185 बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। स्थानीय डॉक्टरों का अनुमान कि यह डेंगू की तरह होने वाली 'स्क्रब टायफस' नाम की बीमारी हो सकती है, जिसके लक्षणों की शुरुआत बुखार दस्त और उल्टी से होती है। यह वायरस की जगह वेक्टर जनित बीमारी होती है। अभी भी प्रशासन द्वारा इस बीमारी की खोज जारी है।

बुध, 01 सितंबर 2021 - 03:35 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Uttar Pradesh, Firozabad, disease, research

Courtesy: Hindustan

Amazon Forest

फोटो: World Wildlife Fund

कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन का स्त्रोत बन रहा अमेजन जंगल

ब्राजील के नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर स्पेस रिसर्च के एक शोध के मुताबिक अमेजन जंगल में 2010 से 2019 में पिछले दशक की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन हुआ है। यह शोध 2010 से 2018 के बीच हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड के के 600 नमूनों पर किया गया था। इसका बहुत बड़ा कारण बड़ी संख्या में वनों की कटाई और जलवायु परिवर्तन को भी माना जा रहा है। 

शनि, 17 जुलाई 2021 - 11:30 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Amazon forest, Climate Change, research, environment

Courtesy: News 18 Hindi

Ganga River

फोटो: Wikimedia

सुरक्षित है गंगाजल; कोरोनावायरस का कोई निशान नहीं: अध्ययन

जल शक्ति मंत्रालय के तहत स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया है कि एकत्र किए गए गंगा के पानी के किसी भी नमूने में  में SARS-CoV2 के निशान नहीं थे। इस बीच कन्नौज, वाराणसी, बक्सर, पटना आदि क्षेत्रों से लिए गए सैम्पल्स में कोरोनावायरस के अंश नहीं पाए गए हैं। यूपी-बिहार में गंगा के पानी में शव तैरते हुए पाए जाने के बाद पानी में संक्रमण होने की चिंता बढ़ गयी थी।

गुरु, 08 जुलाई 2021 - 11:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: River Ganga, Covid-19, research

Courtesy: Amarujala News

Global Warming

फोटो: THE ECONOMIC TIMES

पृथ्वी की ऊष्मा पकड़ने की दर हो जाएगी दोगुनी: शोध

नासा और अमेरिका की नेशनल ओसियानिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन के एक शोध  में दावा हुआ है कि पृथ्वी की ऊष्मा पकड़ने की दर साल 2005 की तुलना में दोगुनी हो जाएगी। इसके कारण ज्यादा तेजी से महासागर, हवा और जमीन गर्म हो रही है। ऊर्जा की बढ़त हिरोशिमा पर गिराए परमाणु बम के चार डिटोनेशन प्रति सेंकेंड के समान है। साल 2005 में अध्ययन के शुरुआती समय में हमारा ग्रह 239.5 वाट प्रति वर्ग मीटर से उर्जा दे रहा था। 

गुरु, 24 जून 2021 - 11:02 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: global warming, Earth, ENERGY, research

Courtesy: NEWS 18