Indian Railways

फोटोः India Today

यूक्रेन से लौट रहे छात्रों के लिए भारतीय रेलवे दे रही है खास सुविधा

भारत सरकार द्वारा संचालित 'ऑपरेशन गंगा' के तहत भारतीय उत्तर रेलवे ने यूक्रेन से भारत लौटे छात्रों की मदद के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर एक विशेष रेल आरक्षण काउंटर बनाया है। इस काउंटर से वे अपने राज्यों के लिए सीधा रिजर्वेशन करवा सकते हैं। IGI एयरपोर्ट पर बने रेल आरक्षण काउंटर से राज्यों की ओर से कन्फर्म रेलवे टिकट छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी। यूक्रेन से भारत लौटे सभी छात्रों को यह सुविधा दी जा रही है।

गुरु, 03 मार्च 2022 - 02:01 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Russia-Ukrain conflict, homecoming, Indian Railways, Delhi Airport

Courtesy: ABP News

Indian student

फोटोः Indian Express

यूक्रेन में बमबारी के बीच भारतीय अधिकारियों ने पोलैंड के रास्ते निकाले 500 छात्र

भारतीयों को स्वदेश वापस लाने की कवायद के बीच पोलैंड में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने यूक्रेन बॉर्डर में 30 से 50 किलोमीटर घुसकर भारतीयों को निकालने का कारनामा किया है। दूतावास को छात्रों को भरोसा दिलाना था कि उनकी मदद के लिए ही वो आए है। इस  मिशन को दूतावास के साथ लीड करने वाले भारतीय मूल के बिजनेसमैन अमित लाथ ने बताया कि 'पोलैंड से 444 भारतीय छात्रों को मंगलवार शाम भारत के लिए रवाना किया गया'। 

बुध, 02 मार्च 2022 - 05:45 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Russia-Ukrain conflict, Indian Embassy, stranded students

Courtesy: Dainik Bhaskar

EU

फोटो: Gshindicom

यूरोपीय यूनियन में शामिल हो सकता है यूक्रेन

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की द्वारा मार्च 27 को सदस्यीय यूरोपीय यूनियन में यूक्रेन को सदस्य बनाने के लिए एक आवेदन दिया गया था, जिसे यूरोपीय यूनियन (EU) की संसद ने स्वीकार कर लिया है। यूक्रेन को यूरोपीय संघ में प्रवेश देने के लिए एक विशेष प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूरोपीय यूनियन में यूक्रेन को शामिल करने के प्रस्ताव पर संसद में मतदान किए जायेंगे। यूक्रेन को EU की सदस्यता मिलने के लिए 3 चरणों की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

बुध, 02 मार्च 2022 - 10:30 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Russia-Ukrain conflict, European Union, parliament, application, Approved

Courtesy: Aaj Tak

warzone

फोटोः The Gaurdian

यूक्रेन के खारकीव शहर में गोलाबारी के दौरान एक भारतीय छात्र की हुई मौत: विदेश मंत्रालय

भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर के जानकारी दी की यूक्रेन के खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। मृतक भारतीय छात्र की पहचान कर्नाटक के हावेरी जिले के नवीन एसजी के रूप में हुई है। विदेश मंत्रालय ने कहा, ''गहरा दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि मार्च एक की सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई। परिवार के साथ हमारी गहरी… read-more

मंगल, 01 मार्च 2022 - 05:10 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Russia-Ukrain conflict, Indian students, Gunfight

Courtesy: Abp News

United nations

फोटोः The Hans India

यूक्रेन में फंसे पड़ोसी देशों के नागरिकों को भी निकालने को लेकर भारत ने UN में दिया बयान

UN की बैठक में भारत ने यूक्रेन संकट के बीच पड़ोसी देशों को नागरिकों को निकालने का प्रस्ताव दिया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत विकासशील और पड़ोसी देशों के यूक्रेन में फंसे नागरिकों को बाहर निकालने में मदद के लिए तैयार है। तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत सरकार ऑपरेशन गंगा पर नजर बनाए रखने के लिए चार मंत्रियों को भी भेज रही है।

मंगल, 01 मार्च 2022 - 04:10 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Russia-Ukrain conflict, United Nations, India

Courtesy: BBC News

student

फोटोः OpIndia

रोमानिया बॉर्डर पर फंसे 6000 से ज्यादा छात्र, आस-पास के रेस्टोरेंट ने दी भारतीयों को ना घुसने की हिदायत

रोमेनिया बॉर्डर पर कई भारतीय छात्र पहुंचे हैं मगर जिन्हें बॉर्डर पार करने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। यहां जो छात्र पहुंचे हैं उनके पास खाने पीने के लिए कुछ ही पैकेज्ड फूड उपलब्ध है। वहीं इलाके में मौजूद रेस्टोरेंट में स्थिति अधिक गंभीर है। यहां के रेस्टोरेंट में 'नो इंडियंस अलाउड' का बोर्ड लगा दिया गया है। ऐसे में छात्र चाहकर भी रेस्टोरेंट में खाना नहीं खा पा रहे है।

सोम, 28 फ़रवरी 2022 - 05:45 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Migrants, stranded students, Russia-Ukrain conflict

Courtesy: Hindustan

peace talk

फोटोः AP

बेलारूस में किया गया यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता के लिए जगह को तैयार

यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच बेलारूस में दोनों देशों के बीच शांति वार्ता की जाएगी। बेलारूसी तानाशाह अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा है कि वह रूसी नहीं हैं हमले में शामिल होने के लिए सेना भेजने के लिए तैयार होने के बावजूद वार्ता को तैयार है। शांति वार्ता के संबंध में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि "हमेशा की तरह मैं वास्तव में इस बैठक के परिणाम की उम्मीद नहीं करता हूं, लेकिन ये भी आजमां लेते है।

सोम, 28 फ़रवरी 2022 - 05:00 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Russia-Ukrain conflict, Peace Talks, World Leaders

Courtesy: BBC News

Indian Students Rescue

फोटो: ANI

युक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी की मुहिम में तेजी, तिरंगे के साथ साझा की तस्वीरें

युक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वापसी की मुहिम शुरू हो गई है। इस मिशन को रोमानिया के रास्ते चलाया जा रहा है। छात्रों का एक जत्था चेर्नित्सि से रोमानिया-युक्रेन की सीमा के लिए रवाना हुआ है। MEA कैंप युक्रेन के पश्चिमी शहरों में कार्यरत हैं, जहाँ रूसी भाषा के अधिकारियों को इन कैंपों में भेजा गया है। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन फरवरी 26 को युक्रेन से दिल्ली पहुंचने वाले भारतीय नागरिकों का स्वागत करेंगे।

शनि, 26 फ़रवरी 2022 - 09:40 AM / by Apurva Verma

Tags: Indian students, Russia-Ukrain conflict, Foreign Ministry, Indian Airlines

Courtesy: India TV

British Airways

फोटोः BBC

रूस ने अपने हवाई क्षेत्र में ब्रिटिश एयरलाइंस के विमानों को आने से रोका

रूस और यूक्रेन वार के बीच अब ब्रिटेन भी अब रूस के नज़र में आ चुका है। इससे पहले ब्रिटेन ने रूस के खिलाफ टिप्पणी की थी और रूस के अरबपतियों और बैंकों के ऊपर एक्शन लिया था, जिसकी वजह से अब रूस भी जवाबी करवाई करने मन बना चुका है। रूस ने अपने हवाई क्षेत्र में आने वाले सभी ब्रिटिश एयरलाइन्स के विमानों को उतरने की अनुमति देने से पूरी तरीके से इंकार कर दिया है। 

शुक्र, 25 फ़रवरी 2022 - 07:30 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Russia-Ukrain conflict, Britain, British Airways

Courtesy: Hindi Khabar

mahangai

फोटोः हिंदी पथ

रूस-यूक्रेन वार आने वाले समय में दे सकता है भारत को महंगाई का झटका

रूस और यूक्रेन वार की वजह से कच्चे तेल का भाव बढ़ने से आयात का खर्चा बढ़ेगा। घरेलू स्तर पर महंगाई का दबाव बढ़ने का खतरा भी बढ़ जाएगा जिससे खाद्य पदार्थो के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से माल ढुलाई पर खर्च बढ़ेगा और सब्जी-फल समेत रोजमर्रा के सामनों पर महंगाई बढ़ेगी जो कि भारत की जनता के जेब पर सीधा असर डालेगी। भारत को महंगाई की मार के लिए तैयार रहना होगा।

शुक्र, 25 फ़रवरी 2022 - 06:20 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Russia-Ukrain conflict, Inflation, INTERNATIONAL CRUDE OIL

Courtesy: Amar Ujala