फोटो: Cricket Addictor
पीएसएल के शुरुआती मुकाबलों से बाहर हुए शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के सातवें सीज़न की शुरुआत जनवरी 27 को हो गई है। इसके शुरू होते ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके चलते शाहिद अफरीदी पीएसएल के शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। इस सीज़न में शाहिद अफरीदी पीएसएल टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स की कप्तानी कर रहे हैं। बता दें कि शाहिद अफरीदी का यह आखिरी पीएसएल सीज़न होने वाला है। उसके बाद वो क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
Tags: PSL, Shahid Afridi, corona positive, bio bubbles
Courtesy: Zee News
फोटो: Hindustan Times
हसन अली के सपोर्ट में आये उनके ससुर लियाकत अली
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली से मैथ्यू वेड का कैच छूटने पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। अब उनके समर्थन में भारत से उनके ससुर लियाकत अली आये हैं। उन्होंने कहा कि मैं सुन रहा हूं कि शाहिद अफरीदी मेरे दामाद को ट्रोल कर रहे हैं। उनके दामाद ने भी आखिरी ओवर में 22 रन लुटाए हैं, अपने दामाद को क्यों नहीं ट्रोल कर रहे हैं।
Tags: Hasan Ali, Shahid Afridi, shaheen shah afridi, Trolls
Courtesy: Zee News
फोटो: The Indian Express
शाकिब अल हसन बने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने अक्टूबर 21 को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलते हुए चार विकेट चटकाए। इन चार विकेट की बदौलत वो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के 39 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। हालांकि अफरीदी ने 34 मैचों 39 विकेट लिए थे जबकि शाकिब ने 29 मैचों में ही यह कारनामा कर दिखाया।
Tags: shakib al Hasan, Shahid Afridi, T20 World Cup, Bangladesh
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: Insidesports
कश्मीर प्रीमियर लीग को लेकर शाहिद अफरीदी ने साधा बीसीसीआई पर निशाना
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने PCB द्वारा कराई जा रही कश्मीर प्रीमियर लीग को लेकर बीसीसीआई पर निशाना साधते हुये ट्वीट किया कि, ये वाकई निराशाजनक है कि बीसीसीआई एक बार फिर क्रिकेट और राजनीति को मिला रहा है। ऐसा उन्होंने इसलिए कहा क्योंकि अफरीदी से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ हर्शल गिब्स ने कहा था कि, बीसीसीआई उन्हें कश्मीर प्रीमियर लीग से न जुड़ने की लिए धमकी दे रहा है।… read-more
Tags: Shahid Afridi, BCCI, Twitter, herschelle gibbs
Courtesy: Zee News
फोटो: ICC Twitter
अपनी उम्र को लेकर ट्रोल हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद आफरीदी ने अपने जन्मदिन पर किये ट्वीट में बताया है कि वो 44 साल के हो गए हैं। इसी बात को लेकर उनके फैंस ने उनका सोशल मीडिया पर घेराव किया है। क्यूंकि आईसीसी के डेटाबेस के मुताबिक आफरीदी का जन्म मार्च 1- 1980 को हुआ था। इस मुताबिक उन्हें मार्च 1- 2021 को अपना 41वां जन्मदिन मनाना चाहिए था। वहीं अपनी आत्मकथा 'गेम चेंजर' में उन्होंने अपना जन्म का साल 1975 बताया है, जिससे मार्च 1 -2021 को उनका 46वां… read-more
Tags: Shahid Afridi, Pakistan Cricket, Former Pakistani Cricketer, Trolls
Courtesy: India News