Share Market

फोटो: DNA India

शेयर बाजार में पहली बार 58,000 के पार पहुंचा सेंसेक्स

भारतीय शेयर बाजार का बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सितंबर 3 को पहली बार 58,000 को पार कर गया। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 187.78 अंक बढ़कर 58,040.32 पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 66.20 अंक बढ़कर 17,300.35 के रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इस समय 224.22 (0.39%) की तेजी के साथ 58,076.76 पर कारोबार कर रहा है।

शुक्र, 03 सितंबर 2021 - 04:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: SHARE MARKET, Sensex, recorD

Courtesy: Newstrack

Share Market

फोटो: Newstrack

सेंसेक्स 57,700 के पार, निवेशकों को 1 लाख करोड़ रुपये का फायदा

वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से सितम्बर एक को लगातार तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 57,780 और निफ्टी 17,190 को पार कर गया। हैवीवेटैक्सिस बैंक, रिलायंस, एलएंडटी और आईसीआईसीआई बैंक शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 57,783.34 के रिकॉर्ड नए स्तर पर पहुंच गए। इस बीच निफ्टी 17,190 के पार चला गया। बाजार में शुरुआती कारोबार में निवेशकों को 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ। 

बुध, 01 सितंबर 2021 - 02:25 PM / by सपना सिन्हा

Tags: SHARE MARKET, Sensex, Nifty

Courtesy: Herald Spot

HDFC BANK

फोटो: The Economic Times

एचडीएफसी बैंक को क्रेडिट कार्ड जारी करने की रोक से मिली राहत, बैंक के शेयरों में आया उछाल

एचडीएफसी बैंक को क्रेडिट कार्ड प्रतिबंध के मामले में आरबीआई से बड़ी राहत मिली है। आरबीआई ने दिसंबर और फरवरी में एचडीएफसी बैंक  के इंटरनेट बैंकिग, मोबाइल बैंकिंग और पेमेंट यूटिलिटीज में कुछ गड़बड़ियों के बाद इसे नए क्रेडिट कार्ड लगाने से रोक दिया था। प्रतिबंध हटने की पुष्टि के साथ ही एचडीएफबीसी बैंक के शेयरों में शुरुआती कारोबार में ही तीन फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

बुध, 18 अगस्त 2021 - 05:01 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Reserve bank of India, HDFC BANK, SHARE MARKET, Bull in Market

Courtesy: India.com

Stock market

फोटो: Navbharat times

शेयर बाजार: निफ्टी 15,850 के पार, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा

वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसे प्रमुख शेयरों में बढ़त की वजह से सेंसेक्स सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से ऊपर गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 101.65 अंक बढ़कर 15,864.70 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो% की तेजी टाइटन में हुई। इसके अलावा एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, मारुति, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी बढ़त दर्ज करने वाले… read-more

सोम, 02 अगस्त 2021 - 05:01 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: SHARE MARKET, Sensex, NSE NIFTY, Reliance Industries, titan, HDFC, Infosys, Bajaj, Stock market

Courtesy: Indiatv

Cristiano Rolado

फोटो: MARCA

रोनाल्डो के एक कदम से हुआ Coca-Cola को करोड़ों रुपए का नुकसान

कोल्ड ड्रिंक कंपनी Coca-Cola को फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की वजह से 29,300 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा। दरअसल यूरो 2020 के एक मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोनाल्डो ने अपने सामने रखी Coca-Cola की बोतलों को साइड कर दिया और लोगों को कोल्ड ड्रिंक नहीं पानी पीने की सलाह दे डाली। रोनाल्डो के ऐसा करने से कोल्ड ड्रिंक कंपनी Coca-Cola के शेयर की कीमत $56.10 से गिरकर $55.… read-more

बुध, 16 जून 2021 - 04:31 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Cristiano Ronaldo, COCA-COLA, cold drink, SHARE MARKET

Courtesy: Livehindustan

Share Market

फोटो: INDIAN EXPRESS

शेयर बाजार में देखने को मिली मामूली उछाल

शेयर बाजार के सेंसेक्स में थोड़ी तेजी देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में 9.16 अंकों की बढ़ोतरी के बाद 52,782.21 के स्तर पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21.75 अंक गिरने के बाद 15,847.50 पर पहुँच गया।। इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, टाइटन, बजाज फिनसर्व और पावर ग्रिड के शेयर हरे निशान पर शुरु हुए। वहीं एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एचसीएल टेक के शेयर लाल नुकसान में रहे। … read-more

बुध, 16 जून 2021 - 10:32 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: SHARE MARKET, BSE, Sensex, NSE NIFTY

Courtesy: Amar Ujala

Share Market

फोटो: THE ECONOMIC TIMES

शेयर बाजार में बढ़त के बाद 2,842 अंक पर पहुँचा सेंसेक्स

शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में जून 15 को भारी उछाल हुई है। शेयर बाजारों की मजबूत शुरुआत के साथ सेंसेक्स में 200.3 अंक और निफ्टी में 55.1 अंक की बढ़त हुई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,842 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुँचा। निफ्टी में भी शुरुआत में जोरदार खरीदारी के काऱण 15,891 अंक पर पहुंच गया। अडाणी ग्रुप के शेयरों में काफी गिरावट हुई। जून 14 को सेंसेक्स थोड़ी बढ़त के बाद बंद हुआ था।

मंगल, 15 जून 2021 - 10:54 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: SHARE MARKET, Nifty, Sensex, BSE

Courtesy: Dainik Bhaskar

Share Market

फोटो: The Economic Times

शेयर बाजार: सेंसेक्स ने मारी 160.07 अंक की शुरुआती छलांग

सेंसेक्स बीएसई सूचकांक 160.07 अंक या 0.31 फीसदी बढ़कर 52,101.71 पर आ गया है। एनएसई निफ्टी 58.75 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 15,694.10 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में अधिकतम दो प्रतिशत की बढ़त पावरग्रिड में हुई। बढ़त के बाद आईटीसी, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, सन फार्मा और डॉ रेड्डीज के शयरों में काफी इजाफा हुआ है। वहीं बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, मारुति और नेस्ले इंडिया में गिरावट देखने को मिली।

गुरु, 10 जून 2021 - 03:35 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: SHARE MARKET, BSE, Sensex, Nifty

Courtesy: Sahara Samay

Share Market

फोटो: Zee News

शेयर बाज़ार: 56 अंकों की मामूली उछाल के साथ सेंसेक्स ने किया आगाज़

शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 56.95 अंकों की उछाल के साथ 52332.52 पर शुरु हुआ। वहीं निफ्टी 16.20 अंकों की बढ़त के बाद 15756.30 पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 677.17 अंक या 1.31 फीसदी के फायदे में रहा। बाजार के 1486 शेयरों में काफी उछाल देखने को मिला। इसके अलावा 390 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बता दें, बाजार के 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया।

बुध, 09 जून 2021 - 01:55 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: BSE SENSEX, Nifty, SHARE MARKET, PROFIT

Courtesy: Amarujala News

Share Market

फोटो: FINANCIAL EXPRESS

शेयर बाजार में सेन्सेक्स ने मारी 54.44 अंक की उछाल

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 54.44 अंक यानी 0.10 प्रतिशत उछाल के साथ  52,382.95 अंक पर पहुंचा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 13.85 अंक और 0.09 प्रतिशत उछाल से 15,765.50 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा को सबसे ज्यादा दो प्रतिशत मुनाफा हुआ। बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, एनटीपीसी तथा टीसीएस भी फायदे में रहे। इसके अलावा ओएनजीसी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा और आईसीआईसीआई बैंक को नुकसान हुआ। 

मंगल, 08 जून 2021 - 03:20 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Sensex, Nifty, SHARE MARKET, PROFIT

Courtesy: Sahara Samay