Zomato

फोटो: Shortpedia

सितंबर 17 से किराना डिलीवरी सेवा बंद कर देगा Zomato

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने सितंबर 17 से अपनी ग्रॉसरी डिलीवरी सर्विस को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने यह भी कहा कि उसका मानना ​​है कि ग्रोफर्स में उसके निवेश से उसके शेयरधारकों के लिए इन-हाउस ग्रॉसरी प्रयासों की तुलना में बेहतर परिणाम मिलेंगे। Zomato के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि किराना पायलट बंद करने के बाद फिलहाल अभी प्लेटफॉर्म पर किसी दूसरी किराना डिलीवरी शुरू करने की कोई योजना नहीं है

सोम, 13 सितंबर 2021 - 10:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: ZOMATO, stop grocery delivery service, shareholders

Courtesy: Zeebiz

Ekta/shobha kapoor

फोटो: India TV

एकता और शोभा कपूर के वेतन वृद्धि प्रस्ताव पर बालाजी टेलिफिल्म्स के शेयरधारकों ने लगाई रोक

बालाजी टेलिफिल्म्स कंपनी की वार्षिक आम बैठक में सितंबर 8 को शोभा और एकता कपूर के वेतन वृद्धि वाले प्रस्ताव के पक्ष में डाले गए वोटों की तुलना में प्रस्ताव के खिलाफ अधिक वोट पड़ने की वजह से प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया गया है। दरअसल, प्रस्ताव को पारित करने के लिए एजीएम में 75% मत की मंजूरी जरूरी है। जिसमें से शोभा के पक्ष में 43.23% तथा एकता के पक्ष में मात्र 44.54% वोट ही पड़े थे।

गुरु, 09 सितंबर 2021 - 04:01 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Ekta Kapoor, Shobha Kapoor, shareholders, Alt Balaji XXX 2

Courtesy: IBC24

SEBI

Photo: TheIndianExpress

15 दिनों के अंदर शेयर बाज़ारों को निकालना होगा निवेशकों की समस्या का समाधान: SEBI

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आदेशानुसार निवेशकों की शिकायतों का निदान शेयर बाजारों से शिकायतें मिलने के 15 वर्किंग डेज़ में सुनिश्चित करना होगा। नियामक के नए निर्देशों के बाद निवेशक शिकायत समाधान समिति (आईजीआरसी) सूचना के अभाव का तर्क देते हुए शिकायत का निरस्तीकरण नहीं कर सकेगी। SEBI ने यह भी निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता की जगह संबंधित शेयर बाजार को ही आईजीआरसी का खर्च वहन करना होगा। शिकायतकर्ता को कोई भी जानकारी सात… read-more

रवि, 08 नवंबर 2020 - 12:55 AM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: SEBI, SHARE MARKET, shareholders, Stock market

Courtesy: AMARUJALA NEWS