smoking

फोटो: CNBC

धूम्रपान के सेवन से होती हैं कई जानवेला बीमारियां

दुनिया भर में मार्च नौ को नो स्मोकिंग डे मनाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को धूम्रपान की आदत से छुटकारा दिलाना होता है। धूम्रपान या तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का खतरा रहता है। धूम्रपान से फेफड़ों, हृदय, अमाशय और रक्त नलिकाओं में पहुंच कर भारी नुकसान पहुंचता है। इस कारण हृदय रोग, फेंफड़ों की बीमारी, कमजोर इम्यूनिटी, कैंसर, डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है।

बुध, 09 मार्च 2022 - 05:00 PM / by रितिका

Tags: Smoking, smoking kills, no smoking, health care

Courtesy: News 18 Hindi

Smoking Kills

फोटो: Diabetes UK

धूमपान करने वालो को ज़्यादा हो सकता है कोरोना संक्रमित होने का खतरा

कोरोना वायरस महामारी का संकट विश्व भर में फैलता चला जा रहा है, एवं कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले भी बढ़ रहे हैं। अब एक अध्ययन में दावा किया गया है की, ''सिगरेट पीने से कोरोना संक्रमित होने का खतरा ज्यादा होता है, धूम्रपान कोरोना लक्षणों के बढ़ते जोखिम से जुड़ा है।'' किंग्स कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने ZOE COVID लक्षण अध्ययन ऐप से यह अध्ययन कर पता लगाया है कि, एप से जुड़े प्रतिभागियों में कुछ 11 प्रतिशत सिगरेट पीने वाले थे। 

रवि, 10 जनवरी 2021 - 02:32 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Coronavirus, smoking kills, Corona Crisis, Corona Strain

Courtesy: JAGRAN NEWS