फोटो: Wikimedia
दिमाग तेज करने और शुगर को कंट्रोल में रखने के लिए करें अनार का सेवन
अनार में फाइबर और पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा मौजूद होती है जो पाचन शक्ति को मज़बूत बनाने में सहायक होती है। इसका सेवन करने से कब्ज या जलन की समस्या से छुटकारा मिलता है। डायबीटीज की समस्या में अनार का सेवन फायदेमन्द होता है। इसमें मौजूद एंटीडायबिटिक गुण ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार रोज़ाना अनार का जूस पीने से याददाश्त तेज हो सकती है।
Tags: pomegranate, SUGAR LEVEL, memory
Courtesy: Nari Punjab Kesari
फोटो: 1Mg
सेहत के लिए फयदेमंद होता है खरबूजा
खरबूजे का सेवन पेट के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसका सेवन करने से पाचनतंत्र मजबूत होता है और शुगर लेवल कण्ट्रोल में रहता है। जिन लोगों को ब्लड प्रेशर की समस्या है उन्हें भी रोजाना खरबूजे का सेवन करना चाहिए। आँखों के लिए भी खरबूजे का सेवन फायदेमंद होता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन A बीटा केरोटीन पाया जाता है जो आँखों की रोशनी बढ़ाने के साथ-साथ मोतियाबिंद जैसी समस्याओं को दूर करता है।
Tags: melon, SUGAR LEVEL, stomach problem
Courtesy: Punjab Kesari
फोटो: Janta Se Rishta
डायबिटीज और वजन को कण्ट्रोल में रखने के लिए डाइट में शामिल करें सहजन की पत्तियां
सहजन की पत्तियों में भरपूर मात्रा में मल्टीविटामिन्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और एमिनो एसिड जैसे भरपूर गुण मौजूद होते हैं जो सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। रोज़ाना सहजन की पत्तियों का जूस पीने से ब्लड प्रेशर कण्ट्रोल में रहता है। इन पत्तियों में कार्ब्स, प्रोटीन, मेग्निशियम, पोटेशियम, कैल्शियम और आयरन जैसे भरपूर गुण मौजूद होते हैं जो वजन घटाने में भी सहायता करते हैं। इसकी पत्तियों के जूस का सेवन करने से शुगर लेवल भी नियंत्रण में रहता है।
Tags: drumstic leaves, SUGAR LEVEL, blood preesure
Courtesy: Panjab Kesari
फोटो: Zeenews
गर्मियों में स्वस्थ रहने के लिए करें कच्चे आम का सेवन
गर्मियों के मौसम में लू से बचाव के लिए कच्चे आम का सेवन करें। इसमें कुछ ऐसे तत्त्व मौजूद होते हैं, जो लू से बचाने में सहायक होते है। कच्चे आम के सेवन से शरीर में पानी की कमी पूरी हो जाती है। अगर आपको शुगर की समस्या है तो कच्चे आम का सेवन करें। कच्चे आम में मौजूद पोषक तत्त्व शामिल होते है जो शरीर में शुगर को कण्ट्रोल करने में सहायक होते है।
Tags: raw mango, SUGAR LEVEL, iron
Courtesy: Newstrack
फोटो: Mymed.com
शुगर को कण्ट्रोल में रखने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
शुगर की समस्या होने पर गला सूखना या बार-बार प्यास लगना, वज़न का अचानक से ज़्यादा बढ़ना या कम होना, चक्कर आना, चिड़चिड़ापन, थकान, सिर दर्द जैसी समस्याएं होने लगती हैं। शुगर की समस्या होने पर रोज़ाना आंवला, पपीता, खरबूजा, अमरूद, जामुन, नींबू और संतरे का सेवन करें। सब्जियों में भिंडी, खीरा, शिमला मिर्च, गाजर, ब्रोकोली, शलगम, ककड़ी, कद्दू, सरसों का साग, बंदगोभी, फूलगोभी, मूली, टमाटर और करेले का सेवन करने से शुगर लेवल कण्ट्रोल में रहता है।
Tags: SUGAR LEVEL, vegetables, Fruits
Courtesy: Newstrack
फोटो: Wikimedia
दांतों और हड्डियों को मज़बूत बनाने के लिए सर्दियों में रोज़ाना करें शकरकंद का सेवन
शकरकंद में सैचुरेटेड फैट और कोलेस्ट्रॉल की बहुत कम मात्रा मौजूद होती है, साथ ही इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन और लवण पाए जाते हैं। जो सेहत के लिए फायदेमंद है। शकरकंद में भरपूर मात्रा में विटामिन डी मौजूद होता है जो दांतों, हड्डियों, त्वचा और नसों की ग्रोथ व मजबूती प्रदान करता है। शकरकंद में कैरोटीनॉयड की अच्छी मात्रा पायी जाती है, रोज़ाना इसका सेवन करने से शुगर लेवल कण्ट्रोल में रहता है।
Tags: swaeet potato, SUGAR LEVEL, Teeth
Courtesy: Newstrack
फोटो: plants guru
सेहत के लिए फायदेमंद होता है कश्मीरी केसर
नियमित रूप से केसर का सेवन करने से हड्डियां मजबूत होती हैं। यह शरीर में कैल्शियम की कमी को दूर करने का काम करता है। पाचन तंत्र से जुड़ी समस्या में केसर का सेवन फायदेमंद होता है। यह पाचन तंत्र को मजबूत और स्वस्थ बनाता है। नियमित रूप से कश्मीरी केसर का सेवन करने से शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। कश्मीरी केसर का सेवन करने से किसी भी प्रकार के दर्द में आराम मिलता है। अगर आपको कब्ज की समस्या है रोजाना कश्मीरी केसर का सेवन करें।
Tags: KASHMIRI SAFFRON, Health, SUGAR LEVEL
Courtesy: panjab kesari