फोटो: Latestly
IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, पूरी की गोल्डन डक की हैट्रिक
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर सूर्यकुमार यादव ने 22 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में गोल्डन डक की हैट्रिक दर्ज की। पहले और दूसरे ODI की तरह, T20I-प्रारूप का नायक श्रृंखला निर्णायक में अपना खाता खोले बिना आउट हो गए और अपने नाम एक अवांछित उपलब्धि हासिल की। सूर्यकुमार एकदिवसीय मैचों में लगातार तीन गोल्डन डक दर्ज करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
Tags: ind vs aus, Suryakumar Yadav, golden duck
Courtesy: India TV
फ़ोटो: Zeenews.in
आईसीसी की टॉप 10 टी 20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव एकमात्र भारतीय बल्लेबाज
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी 20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची जारी की है। इस सूची में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार का नाम भी है और वे टॉप 10 में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज है। उनके नाम 838 अंक है और हालिया रैंकिंग में वे दूसरे स्थान पर है, जबकि सलामी बल्लेबाज विराट कोहली 13वें और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 16वें स्थान पर है। वहीं, इस सूची में पहले स्थान पर पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान काबिज है।
Tags: Suryakumar Yadav, ICC, ICC T20 Rankings, second position
Courtesy: Live hindustan
फोटो: ICC Cricket
सूर्यकुमार यादव ने टी20 में हासिल किया शीर्ष स्थान, इस वर्ष बनाए सबसे अधिक रन
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इस वर्ष टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाए है। उन्होंने 180+ के स्ट्राइक रेट से रन बनाए है। इसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 मैच का 69 रनों की पारी ने अहम भूमिका निभाई है। सूर्यकुमार ने 20 पारियों में 682 रन बनाए है। इसमें एक शतक और चार अर्धशतक भी शामिल है। इस वर्ष उन्होंने टी20 क्रिकेट सबसे अधिक 42 छक्के भी जड़े है।
Tags: Suryakumar Yadav, Indian Cricketer, Cricket, cricket t20
Courtesy: ABP Live
फोटो: ICC Cricket
आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष तीन में पहुंचे सूर्यकुमार यादव
टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने टॉप 3 पोजिशन में पहुंच गए है। आईसीसी टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी पछाड़ दिया है। लिस्ट में मोहम्मद रिजवान टॉप पोजिशन पर पहुंच गए है। वहीं एडेन मारक्रम दूसरे नंबर पर है। बता दें कि सूर्यकुमार को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में उन्होंने 46 रनों की पारी खेली थी, जिसका रैंकिंग में उन्हें लाभ मिला है।
Tags: cricket t20, T20 Cricket, Suryakumar Yadav, Babar Azam
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: ICC cricket
हॉन्गकॉन्ग को पीछे छोड़ टीम इंडिया ने बनाई सुपर-4 में अपनी जगह
एशिया कप में अगस्त 31 की शाम भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेले गए मैच को भारत ने 40 रनों से अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव के 24 गेंद में 68 रन व विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत हॉन्गकॉन्ग को 192 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हॉन्ग कॉन्ग की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी।
Tags: Suryakumar Yadav, Virat Kohli, asia cup 2022, HONGKONG
Courtesy: Aajtak
फोटो: Cricket Addictor
इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने से चूकी भारतीय टीम, 2-1 से जीती सीरीज
इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए अंतिम टी20 मैच में भारतीय टीम को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के डेविड मलान (77) और लियाम लिविंगस्टोन (नाबाद 42) की बदौलत टीम ने 215 रन बनाए। भारतीय टीम के सूर्यकुमार यादव (117) के शतक के बाद भी टीम 198 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार के टी20 करियर का ये पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक है। भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।
Tags: Suryakumar Yadav, India, india cricket, England
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: Cricket Addictor
इंग्लैंड दौरे के लिए जल्द रवाना होंगे पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव
इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के दो खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर और आवेश खान के चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब श्रीलंका दौरे पर एकदिवसीय मैचो में बल्ले से जौहर दिखाने वाले पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। फिलहाल ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर हैं, लेकिन लेकिन जल्द ही इनके इंग्लैंड में मौजूद भारतीय दल से जुडने की उम्मीद है।
Tags: Suryakumar Yadav, Prithvi Shaw, avaish khan, Washington Sundar
Courtesy: NDTV News
फोटो: The Indian Express
IND vs ENG: वनडे में हो सकता है सूर्यकुमार यादव का डेब्यू
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच में बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव डेब्यू कर सकते हैं। टी20 में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा पहले ही मनवा लिया है जिसके चलते उनके वनडे में भी डेब्यू करने की पूरी उम्मीद है। श्रेयस अय्यर पहले वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके कारण बाकी दो वनडे मैचों से वह बाहर हो गए। सूर्यकुमार यादव को श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। मार्च 26 को यह मैच पुणे में… read-more
Tags: Suryakumar Yadav, Indian Cricketer, ODI, BCCI
Courtesy: ABP live
फ़ोटो: Indiatv.in
India vs England: चौथे टी20 में भारत को मिली शानदार जीत
इंग्लैंड व भारत के बीच चल रही टी20 सीरीज़ के चौथे मुकाबले में भारत ने 8 रनों से इंग्लैंड को मात दे दी। इसी के साथ सीरीज़ में दोनों टीमों में 2-2 की बराबरी हो गई है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 186 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन भारत की अच्छी गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की टीम 8 विकट खोकर 177 रन ही बना सकी। भारत की टीम में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 31 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली।
Tags: Suryakumar Yadav, India vs England, T20 Cricket
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Twitter/@BCCI
IND VS ENG: टी-20 स्क्वॉड की हुई घोषणा, ईशान किशन व सूर्यकुमार यादव का हुआ चयन
भारत बनाम इंग्लैंड टी-20 सीरीज के लिए BCCI ने 19 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी जिसमे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रेस्ट देते हुए टीम में शामिल नही किया गया है। वहीं, सूर्यकुमार यादव, राहुल तेवतिया और ईशान किशन के घरेलु क्रिकेट और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के चलते पहली बार स्क्वॉड में शामिल किया गया है। पांच मैचों की यह टी-20 सीरीज 12 मार्च… read-more
Tags: Suryakumar Yadav, BCCI, Indian Cricket, World Cup T20
Courtesy: Amarujala