Elon Musk

फोटो: BBC

Elon Musk के ऑफर पर बातचीत करने को तैयार है ट्विटर: रिपोर्ट

Tesla चीफ Elon Musk ने कुछ समय पहले ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया था, जिसके लिए उन्होंने 43 बिलियन डॉलर यानी लगभग 3273.44 अरब रुपए की पेशकश की थी। अब इसको लेकर कंपनी बात करने को तैयार है। एक रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर Musk की डील को मान लेगी यह कहना गलत है। बल्कि Tesla चीफ से बात करते हुए वह इससे और अच्छी डील की बात करेगी।

सोम, 25 अप्रैल 2022 - 06:15 PM / by Varun Sharma

Tags: Twitter, Tesla, Elon Musk, Deal

Courtesy: Aaj Tak

Tesla Roadster

फोटो: carbuzz

टेस्ला रोडस्टर ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेकेंड हैंड कार को मार्केट में ज्यादा दाम पर बेचा

एलन मस्क की टेस्ला ने हाल में ही अपनी रोडस्टर कार को बेचकर रिकॉर्ड बनाया है। जानकारी के मुताबिक, ओरिजनल टेस्ला रोडस्टर ने 2008 और 2012 के बीच लगभग 2,400 यूनिट्स को प्रोड्यूस किया है। रोडस्टर के सेकेंड हैंड माडल को ग्रुबर मोटर कंपनी के माध्यम से 250,000 डालर में बेचा गया है। हाल ही में टेस्ला नेक्स्ट- जेन रोडस्टर स्पोर्ट्स कार पर काम रही ,जो की 2023 के लिए स्थगित कर दी गई है।read-more

सोम, 28 फ़रवरी 2022 - 05:25 PM / by Himanshu Singh Baghel

Tags: Tesla, roadster, Automobile

Courtesy: Tv9bhartvarshhindi

Tesla car

फोटो: Forbes

भारत में Tesla car की लॉन्चिंग के सवाल पर मस्क ने दिया जवाब

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक यूजर ने एलन मस्क से भारत में Tesla की लॉन्चिंग को लेकर सवाल पूछा था। टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क ने गुरुवार 13 को रिप्लाई में ट्वीट कर कहा कि, भारत में कार लॉन्च करने में उनकी कंपनी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इम्‍पोर्ट ड्यूटी उसकी राह में बाधा बनी हुई है। दरअसल … read-more

शुक्र, 14 जनवरी 2022 - 03:20 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Tesla, Elon Musk, twitter updates, India Launch, Electric Car

Courtesy: Aaj Tak

Elon Musk

फोटो: Celebrity Net Worth

एक ही दिन में एलन मस्क की संपत्ति में हुआ 1923 अरब का इजाफा

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क की संपत्ति में अक्टूबर 25 को 1923 अरब रुपये का इजाफा हुआ है। इससे पहले हेर्त्स कंपनी ने टेस्ला से एक लाख इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का ऐलान किया था, इसके बाद से ही कंपनी के शेयर्स में जबरदस्त इजाफा हुआ। इसी इजाफे के बदौलत कंपनी ने वैल्यूएशन में पहली बार एक ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा भी पार कर लिया। 

मंगल, 26 अक्टूबर 2021 - 08:10 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Elon Musk, Tesla, Electric Vehicles, business

Courtesy: Aaj Tak News

Tesla electric car

फोटो: Jansatta

जल्द शुरू होगा भारत में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन

जल्द ही भारत में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन शुरू हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कंपनी द्वारा जल्द ही भारत में इलेक्ट्रिक कारों के उत्पादन शुरू होने की बात कही है। कार्यक्रम में मंत्री ने टेस्ला के भारतीय बाजार में प्रवेश को लेकर सरकार और कंपनी के बीच लगातार बातचीत करने की जानकारी देते हुए, कारों की कीमत लगभग 35 लाख रूपये के आसपास बताई है।

रवि, 10 अक्टूबर 2021 - 12:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Tesla, Nitin Gadkari, Electric Car, Tesla CEO Elon Musk

Courtesy: Amar Ujala NEWS

Elon Musk

फोटो: The Arab News Network

एलोन मस्क ने की टेस्ला मुख्यालय टेक्सास से कैलिफोर्निया स्थानांतरित करने की घोषणा

टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने घोषणा की है कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता का मुख्यालय पालो ऑल्टो, कैलिफ़ोर्निया से ऑस्टिन, टेक्सास में स्थानांतरित हो जाएगा। मस्क ने यह घोषणा 2021 टेस्ला, स्टॉकहोल्डर्स की निगमन वार्षिक बैठक में की। फर्म का लक्ष्य कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट में अपने संयंत्र में उत्पादन में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि करना है। मस्क ने कहा बस स्पष्ट होने के लिए, हम कैलिफोर्निया में अपनी गतिविधियों का विस्तार करना जारी रखेंगे।

शुक्र, 08 अक्टूबर 2021 - 05:10 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Tesla, Texas, Elon Musk

Courtesy: Hindi Siasat

Tesla Robot and Elon Musk

फोटो: Insider

टेस्ला ला रही है घरेलू काम करने वाला ह्यूमनॉयड रोबोट

दुनिया की मशहूर कंपनी टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क ने अगस्त 19 को इवेंट करके जानकारी दी है कि टेस्ला एक ह्यूमनॉयड रोबोट बना रही है, जो घर में एक नौकर की तरह काम कर सकेगा। इसका प्रोटोटाइप अगले साल तक तैयार हो जाएगा। टेस्ला की ऑटोमेटेड मशीन टेक्नोलॉजी और कारों वाली ऑटो पायलट तकनीक का प्रयोग इस रोबोट में किया जाएगा। गौरतलब है कि एलॉन मस्क समय-समय पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट के संभावित नुकसान पर बात करते रहते हैं।

शुक्र, 20 अगस्त 2021 - 05:20 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Tesla, Tesla CEO Elon Musk, Robot, Artificial Intelligence, Elon Musk

Courtesy: Aajtak News

Tesla Autopilot mode

फोटो: Remo News

नशे में धुत्त हो कर सो गया ड्राईवर, हाईवे पर अपने आप चलती रही कार

आज हम आपको एक ऐसी गाडी के बारे में बताने जा रहे जिसकी टेक्नोलॉजी की वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। हम बात कर रहे हैं जानी-मानी कार निर्माता कंपनी टेस्ला की। मामले में कंपनी को उसके ऑटो-पायलट मोड की वजह से सराहा भी जा रहा है। दरअसल ड्राइवर नशे में गाड़ी चलाते हुए सो गया पर गाड़ी ऑटो-पायलट मोड में होने के कारण कुछ दूर चलने के बाद वार्निंग लाइट ऑन होकर किनारे रुक गई।

बुध, 04 अगस्त 2021 - 05:55 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Tesla, autopilot, Cars, Luxury cars, Norway, automated driving

Courtesy: Navbharat Times

Tesla S Plaid

फोटो: CNET

दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार Tesla Model S Plaid लॉन्च

दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली कार Tesla Model S Plaid को लॉन्च कर दिया है। इस कार में 1,020 हॉर्सपावर का दमदार इंजन दिया गया है, जिस कारण यह कार महज 2 सेकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। 321 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड वाली इस कार की कीमत करीब 95 लाख रुपये है। फुल चार्ज होकर इस कार की रेंज 627 किलोमीटर की है।

रवि, 13 जून 2021 - 06:01 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: tesla model s plaid, Tesla, Elon Musk, new car

Courtesy: Live Hindustan

Tesla Model S Plaid

फोटो: The Verge

जून 3 से शुरू होगी Tesla की Model S Plaid कार की डिलीवरी

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Tesla अपनी सबसे तेज रफ्तार कार Tesla Model S Plaid की डिलीवरी शुरू करेगी। 1,12,990 डॉलर की इस कार को 3 जून से डिलीवरी के लिए उपलब्ध किया जाएगा। कार को दो वेरिएंट Model S और Model S plaid में पेश किया गया है। Model S में 670HP और Model S Plaid में 1,020 HP का इंजन दिया गया है जो क्रमशः 3.1 सेकेंड और 1.9 सेकेंड में 100Km प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेता है।

शुक्र, 21 मई 2021 - 07:30 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Tesla, Tesla Inc., Electric Vehicles, Model s Plaid

Courtesy: Jagran News