Mamta Banergee

फोटो: Indian Express

ममता बनर्जी ने बुलाई कैबिनेट बैठक, आरोपी मंत्रियों से छीने जा सकते हैं पद

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। तृणमूल कांग्रेस में नए मंत्रिमंडल की तैयारी के साथ ही घोटाले के आरोप में फंसे हुए मंत्रियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा स्कूल भर्ती घोटाले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी को 28 जुलाई को पश्चिम बंगाल सरकार ने बर्खास्त कर दिया है।

शुक्र, 29 जुलाई 2022 - 06:13 PM / by Pranjal Pandey

Tags: West Bengal, Trinamool Congress, ED, Parth Chaterjee

Courtesy: News18

Trinamool Congress

फोटो: Zee News

राज्य सभा से निलंबित किए गए विपक्ष के 19 सांसद

संसद के मानसून सत्र के दौरान हंगामा और वेल में प्रदर्शन करने के आरोप में राज्य सभा से 19 सांसद निलंबित किए गए है। ये सभी निलंबित सांसद संसद के मौजूदा सत्र में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। निलंबित सांसदों में तृणमूल कांग्रेस, वामदल, डीएमके और टीआरएस के सांसद शामिल है। सांसदों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही जुलाई 26 को कुछ समय के लिए स्थगित भी हुई। लोक सभा में भी चार सांसदों को निलंबित किया गया है। 

मंगल, 26 जुलाई 2022 - 04:59 PM / by रितिका

Tags: Rajyasabha, loksabha, TMC, Trinamool Congress

Courtesy: NDTV

Parth Chatterjee

फोटो: India TV

पार्थ चैटर्जी का बंगाल में नहीं होगा इलाज, भुवनेश्वर एम्स में जाना होगा

तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चैटर्जी को कोलकाता हाईकोर्ट से झटका लगा है। टीचर भर्ती घोटाले में गिरफ्तार होने के बाद हाईकोर्ट ने कहा कि पार्थ चैटर्जी को जुलाई 25 को एम्स भुवनेश्वर ले जाया जाएगा। हाईकोर्ट ने उस आदेश को भी खारिज किया जिसमें उनके वकील को पूछताछ के दौरान मौजूद रहने की अनुमति मिली थी। बता दें कि एम्स भुवनेश्वर द्वारा जारी रिपोर्ट कोलकाता पाईकोर्ट के सामने पेश होगी।

सोम, 25 जुलाई 2022 - 03:00 PM / by रितिका

Tags: Parth Chatterjee, TMC, Trinamool Congress, AIIMS

Courtesy: AajTak

kk

फोटो: Telegraph India

केके की मौत पर शुरू हुई बीजेपी और टीएमसी में बहस

बॉलीवुड के दिग्गज गायक केके के निधन के बाद स्थानीय टीएमसी सरकार और बीजेपी के बीच भिड़ंत हो गई है। भाजपा ने सरकार पर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने में लापरवाही का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने सिंगर केके की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कार्यक्रम स्थल पर 7000 लोग उपस्थित थे जबकि उसकी क्षमता 3000 लोगों की है। टीएमसी ने मौत पर राजनीति ना करने की अपील की है।

बुध, 01 जून 2022 - 04:40 PM / by रितिका

Tags: BJP, TMC, Bengal BJP, Trinamool Congress

Courtesy: NDTV News

ashok tanwar `

फोटो: News 18

अब आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ेंगे अशोक तंवर

हरियाणा में तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़ अब अशोक तंवर आम आदमी पार्टी का दामन थामने की तैयारी में है। संभावना है कि अप्रैल चार को अशोक तंवर दिल्ली में आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप की सदस्यता लेंगे। अशोक तंवर ने तृणमूल कांग्रेस के साथ नवंबर 2021 में ही जुड़े थे। इससे पूर्व वो हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है। 

सोम, 04 अप्रैल 2022 - 03:30 PM / by रितिका

Tags: Indian National Congress, AAP, Trinamool Congress, Ashok tanwar

Courtesy: Jansatta

BJP

फोटो: Jagran Images

टीएमसी ने बंगाल में "अनौपचारिक आपातकाल" शुरू किया: भाजपा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मार्च पांच को कहा, टीएमसी ने राज्य में "अनौपचारिक आपातकाल" लागू किया है, जिसके तहत भाजपा के लिए काम करना "अपराध से कम नहीं" है। उन्होंने कहा, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और माकपा ने निकाय चुनावों में एक “गुप्त समझौता” किया था, जहां भाजपा 108 नगरपालिकाओं में किसी में भी जीत नहीं पाई। सत्तारूढ़ टीएमसी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा ,ये एक ऐसी पार्टी द्वारा लगाए गए "बेबुनियाद आरोप" हैं, जिसपर मतदाताओं का विश्वास… read-more

रवि, 06 मार्च 2022 - 09:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Trinamool Congress, sukant majumdar, BJP

Courtesy: Navbharat Times

Mamata Banerjee and Kirti Azad

फोटो: The Indian Express

तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए कीर्ति आज़ाद

कांग्रेस नेता कीर्ति झा आज़ाद ने नवंबर 23 को कांग्रेस छोड़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली में ममता बनर्जी ने उन्हें पार्टी ज्वाइन करवाई। इस मौके पर कीर्ति आज़ाद ने कहा कि मैं ममता बनर्जी के नेतृत्व में उनके साथ मिलकर काम करूंगा। इस समय देश को ममता बनर्जी जैसे व्यक्तित्व की जरुरत है। उनके नेतृत्व में देश को नई और सही दिशा मिल सकती है। वो जमीन पर उतरकर लड़ाई लड़ती है।

मंगल, 23 नवंबर 2021 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: Kirti azad, TMC, Trinamool Congress, Indian National Congress

Courtesy: Ani Hindi News

SABYASACHI DUTTA

फोटोः TV9 Bharat

भाजपा नेता सब्यसाची दत्ता ने टीएमसी में की वापसी: पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल भाजपा के नेता सब्यसाची दत्ता ने अक्टूबर 7 को तृणमूल कांग्रेस में वापसी कर ली है। उन्होंने पहले विधानसभा में ममता बनर्जी से मुलाकात की। बाद में उन्होंने मंत्री और महासचिव पार्थ चटर्जी की मौजूदगी में शपथ लेते हुए टीएमसी की सदस्यता ली। वापसी के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें जो कुछ भी मिला है वो सिर्फ ममता बनर्जी की आशीर्वाद से मिला है। वर्ष 2019 में सब्‍यसाची दत्‍ता टीएमसी को छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। 

गुरु, 07 अक्टूबर 2021 - 07:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: wb news, BJP, sabyasachi dutta, Trinamool Congress, Mamata Banerjee

Coal Scam Case

फोटो: Zee News

कोयला घोटाला मामले में CBI और ED ने तृणमूल के करीबियों के 15 ठिकानों पर मारा छापा

पश्चिम बंगाल: कोयला घोटाले मामले में CBI और ED ने व्यापारियों, अफसरों और तृणमूल नेताओं के 15 ठिकानों पर छापे मारे हैं। इसमें साउथ-कोलकाता, आसनसोल स्थित घर-दफ्तरों पर छापे मारे गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार  जांच के दौरान ये पता चला है कि कोयला तस्करी के दौरान कई अफसरों और नेताओं ने घूस भी ली थी, इसलिए जल्द ही इनके यहां भी छापे मारे जा सकते हैं। CBI की टीम ने पिछले साल दिसंबर में इसी केस के सिलसिले में सीए गणेश बगारिया के दफ्तर में छापा… read-more

शुक्र, 26 फ़रवरी 2021 - 03:58 PM / by Shruti

Tags: Coal Scam Case, West Bengal, mamta banerjee, Trinamool Congress

Courtesy: Bhaskar News

Rajeeb Banerjee-TMC

फोटोः Dailyhunt

टीएमसी के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजीव बनर्जी ने विधायक पद से भी दिया इस्तीफा

विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूण कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजीव बनर्जी ने जनवरी 29 को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले जनवरी 22 को राजीव राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री पद से भी इस्तीफा दे चुके थे। पश्चिम बंगाल में आगामी चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस… read-more

शुक्र, 29 जनवरी 2021 - 02:05 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Rajeeb Banerjee, Trinamool Congress, West Bengal, Vidhansabha Election

Courtesy: AMAR UJALA