फोटो: The Hans India
उत्तराखंड में भारी बारिश, राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बाधित
उत्तराखंड के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटे से यहां काफी तेज बारिश हो रही है। यहां बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है। कई गावों में बिजली चली गई है। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश नैनीताल जिले में 265.8 मिलीमीटर दर्ज हुई है। यहां न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे गिर चुका है। विभाग ने चारधाम के श्रद्धालुओं को भूस्खलन और भूधंसाव की चेतावनी दी है।
Tags: Uttarakhand Floods, Dehradun, Uttarakhand, weather forecast
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Navbharat Times
कुंभ मेले के दौरान कोरोना टेस्टिंग घोटाले का खुलासा
सरकार द्वारा कुंभ मेले के दौरान रैपिड एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट कराने का ठेका लेने वाली कंपनियों पर आरोप है कि कंपनियों ने फर्जी टेस्टिंग दिखाई हैं, जितने टेस्ट हुए नहीं उससे ज्यादा लिस्ट में दिखाए गए हैं। लिस्ट में उन लोगों के भी टेस्ट रिपोर्ट दिखाई गयी है जो कभी कुंभ में आए ही नहीं। ईडी ने दिल्ली से लेकर देहरादून तक इन कंपनियों पर छापे मारे और कई फर्जी दस्तावेज, बिल, संपत्ति और 30.9 लाख रुपए नगद जब्त किए।
Tags: Uttarakhand Floods, corruption, Police, Enforcement Directorate, investigation, Kumbha Mela
Courtesy: Bhaskar News
फोटो: The Financial Express
उत्तराखंड सरकार विशेष एक्ट के तहत आपदा में लापता हुए लोगों को करेगी मृत घोषित
उत्तराखंड सरकार ने फरवरी 22 को अधिसूचना जारी कर आपदा के बाद लापता हुए 130 से अधिक लोगों को बर्थ ऐंड डेथ्स ऐक्ट, 1969 के पंजीकरण के प्रावधानों को लागू कर सात साल के पहले मृत घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार यह फैसला प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने के लिए शुरू किया गया है। चमोली में फरवरी 7 को आए विनाशकारी बाढ़ में मृतकों के परिजनों के लिए राज्य सरकार ने 4 लाख रुपये और केंद्र द्वारा 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की… read-more
Tags: Uttarakhand Floods, Uttarakhand Government, Chamoli, Birth and Death Act
Courtesy: Navbharat Times News
फोटो: The Hindu
बाढ़ से प्रभावित होने वाले राज्यों में उत्तराखंड का शीर्ष स्थान: रिपोर्ट
उत्तराखंड के चमोली में आई बाढ़ में अभी तक मलबे से 52 शव निकाले जा चुके हैं जबकि अन्य 154 की तलाश जारी है। केंद्रीय जल-आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक 1953 से लेकर 2011 तक 107,487 लोगों के जिंदगियों का नुकसान बाढ़ के कारण हुआ है, जिसमे 1977 में सर्वाधिक तबाही की वजह बाढ़ थी। बाढ़ की विभीषिका का एक बड़ा कारण गंगा में अवरोध है, जिसके भुक्तभोगियों में शीर्ष पर उत्तराखंड का स्थान है इसके बाद उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार का नाम आता है।
Tags: Report, Central Water Commission, Floods, Uttarakhand Floods
Courtesy: Downtoearth News
फोटो: The Financial Express
क्लाइमेट चेंज हो सकता है उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने की वजह : पर्यावरणविद जोशी
उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर के टूटने के बाद न्यूयॉर्क टाइम्स ने वैज्ञानिकों के हवाले से लिखा है कि 'सर्दियों में ग्लेशियर टूटने की घटना की एक बड़ी वजह क्लाइमेट चेंज हो सकती है।' इस हादसे के बाद पर्यावरणविद अनिल जोशी ने कहा कि ''ग्लेशियर के करीब कभी भी इस तरह के निर्माणकार्य नहीं होने चाहिए, ये हादसा क्लाइमेट चेंज की वजह से हो सकता है।'' तापमान के बढ़ने के कारण यह ग्लेशियर अपनी पूर्व जगह से खिसककर गिर गया।
Tags: Uttarakhand, Uttarakhand Floods, glacier meltdown, nature climate change
Courtesy: Jagran News