Holi Stickers

फोटो: BGR.in

डेवलपर्स ने पेश किया हैप्पी होली 2021 स्टिकर का अच्छा संग्रह

डेवलपर्स हैप्पी होली 2021 स्टिकर के अच्छे संग्रह के तहत व्हाट्सप्प पर होली की सामाजिक दूरी को बनाए रखने के साथ मित्रों और परिवार को खुशियां मनाने का मौका दे रहे हैं। व्हाट्सप्प स्टिकर ऑनलाइन बधाई के लिए एक अतिरिक्त स्वभाव जोड़ते हैं, इसलिए लिए गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 रेटिंग स्केल देखते हुए व्हाट्सप्प-स्टिकर्स के अलावा और भी दूसरे व्हाट्सप्प सपोर्टिंग स्टिकर्स ऐप को डाउनलोड कर ग्रुप्स या पर्सनली मैसेज कर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं इन… read-more

सोम, 29 मार्च 2021 - 04:30 PM / by Shruti

Tags: Holi stickers, व्हाट्सएप, whatsapp features, holi

Courtesy: Gadgets News

WhatsApp end support for apple device

फोटो: The Sun

व्हाट्सऐप ने iPhone 4s या इससे पुराने वर्ज़न के लिए सपोर्ट किया बंद

व्हाट्सऐप ने अपने एफएक्यू पेज पर बताया कि iOS 9 या उससे पुराने वर्ज़न पर फ़ोन चलाने वाले Apple यूज़र्स के फ़ोन में व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। इसके लिए यूज़र्स को सॉफ्टवेयर वर्ज़न को iOS 10 या उससे अधिक पर अपडेट करना होगा। व्हाट्सऐप अक्सर समय-समय पर पुराने OS वर्ज़न के लिए सपोर्ट हटाता रहता है, जिसमें इस बार iOS यूज़र्स की बारी आई है। वहीं व्हाट्सऐप ऐसे फोन को भी सपोर्ट नहीं करेगा जो iPhone के ऑपरेटिंग सिस्टम के मॉडिफाइड वर्ज़न का इस्तेमाल… read-more

शुक्र, 19 मार्च 2021 - 07:49 PM / by Shruti

Tags: व्हाट्सएप, iOS, Apple, Support

Courtesy: Gadgets360 News

Telegram

फोटो: Media Nama

जनवरी महीने में टेलीग्राम बना सबसे ज़्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप

व्हाट्सप्प में नयी प्राइवेसी पॉलिसी के बाद टेलीग्राम एप को सबसे ज़्यादा लाभ मिला है। टेलीग्राम एक सिक्योरिटी फोकस्ड चैटिंग और नॉन गेमिंग ऐप है। जनवरी महीने में टेलीग्राम एप को सबसे अधिक डाउनलोड किया गया है।  सेंसर टावर की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी महीने में टेलीग्राम एप को 63 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है। केवल भारत में जनवरी में टेलीग्राम को 15 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। इसी वजह से टेलीग्राम अन्य एप्स को पीछे छोड़ जनवरी महीने… read-more

सोम, 08 फ़रवरी 2021 - 12:58 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Telegram, व्हाट्सएप, most downloaded app

Courtesy: Aajtak news

Whatsapp

फोटो: Whatsapp

'व्हाट्सएप' ग्रुप चैट के लिए लाने वाला है नया फीचर, मेंशन करना होगा आसान

लेटेस्ट बीटा अपडेट में 'व्हाट्सएप' एक नए फीचर की टेस्टिंग करती दिखी है। इस फीचर के तहत एक डेडीकेटेड बैज होगा, जिसका इस्तेमाल ग्रुप चैट्स में लोगों को मेंशन करने के लिए किया जा सकेगा। व्हाट्सएप में ग्रुप चैट के दौरान जैसे ही कोई किसी को मेंशन करेगा, ग्रुप सेल में एक नया बैज जुड़ जाएगा। इस फीचर को पिन मैसेज ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है। इसके अलावा नया स्टिकर पैक Taters n tots भी जोड़ा है। इस स्टिकर का इस्तेमाल दोस्ती और प्यार दिखाने के लिए किया… read-more

रवि, 07 फ़रवरी 2021 - 06:11 PM / by Pranjal Pandey

Tags: व्हाट्सएप, New feature, Group chat, beta version

Courtesy: Aajtak news

Telegram

फोटो: The Hans India

इन स्टेप्स को फॉलो करके टेलीग्राम में हाइड करें अपना 'लास्ट सीन'

व्हाट्सप्प के प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट करने के बाद कई यूजर्स टेलीग्राम इस्तेमाल करने लगे हैं। अगर आप टेलीग्राम में भी अपना लास्ट सीन हाइड करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें। टेलीग्राम ऐप में स्क्रीन के ऊपर बाएं कॉर्नर पर मौजूद हैमबर्गर मेन्यू को टच करें। अब मेन्यू में सेटिंग्स ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद सेंटिग्स मेन्यू में प्राइवेसी और सिक्योरिटी ऑप्शन को सेलेक्ट करें। अब 'लास्ट सीन' ऑप्शन को टच करें। लास्ट सीन हाइड करने के लिए '… read-more

शनि, 06 फ़रवरी 2021 - 02:11 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Telegram, व्हाट्सएप, LAST SEEN

Courtesy: Aajtak news

Supreme Court

फोटो: Live Law

SC नहीं करेगी व्हाट्सएप की नयी प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई

व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय पहुंचे व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने साफ मना कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि "WhatsApp प्राइवेसी मामले की सुनवाई पहले से ही दिल्ली हाई कोर्ट में चल रही है।" पहली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि "व्हाट्सएप एक प्राइवेट मैसेजिंग एप है और यदि इससे आपकी निजता भंग होती है तो आप इसे डिलीट कर दें और जिस एप पर भरोसा हो उसका इस्तेमाल… read-more

शुक्र, 05 फ़रवरी 2021 - 01:01 PM / by Suman Shekhar

Tags: व्हाट्सएप, Data Privacy, Supreme Court

Courtesy: Ndtv Hindi News

Signal App

फोटो: CNET

Signal एप ने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स को किया एड, मिलेगी बेहतर सेवाएँ

व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के ऐलान के बाद Signal एप के यूज़र्स बढ़ गए हैं और अपने यूज़र्स को बेहतर सेवाएँ देने के लिए सिग्नल ने अपने प्लेटफार्म पर कुछ नए अपडेट्स किये हैं।सिग्नल एप ने अपने अपडेट में नए चैट वॉलपेपर्स को ऐड किया है। कॉलिंग के दौरान कम से कम डाटा यूज़ करने के लिए भी एक सेटिंग को एड किया है।यही… read-more

शनि, 30 जनवरी 2021 - 04:25 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Signal App, whatsapp policy, व्हाट्सएप, signal updates

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Whatsapp

फोटो: Marketing Spot

Whatsapp App में आया नया अपडेट, नए आकर्षक फीचर्स हुए शामिल

सोशल मीडिया मेसेजिंग एप Whatsapp में कुछ नए अपडेट शामिल हुए हैं, जिसकी वजह से इस एप में कई नए फीचर्स आ गए हैं। व्हाट्सएप एप में एनिमेटेड WHO के ‘Together at Home’ स्किटर पैक शामिल हो गया है एवं कई तरह के नए चैट वॉलपेपर्स को भी एड किया गया है, जिसके कारण यूज़र्स अलग-अलग चैट्स और ग्रुप के लिए अलग-अलग वॉलपेपर सेट कर सकेंगे। यही नहीं, अब इस एप में 'सर्च स्टीकर' फीचर को भी एड कर दिया गया है। 

मंगल, 01 दिसम्बर 2020 - 06:18 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: व्हाट्सएप, Whatsapp updates, Social Media, whatsapp chats

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Whatsapp

फोटो: The Indian Express

Whatsapp लेकर आने वाला है 'Read लेटर' फीचर

सोशल मीडिया मेसेजिंग एप व्हाट्सएप बहुत समय से वेकेशन मोड में 'read later' फीचर में काम कर रहा है। यह रीड लेटर फीचर archive फीचर को बदलकर चैट पर कंट्रोल कर सकेगा। रीड लेटर फीचर की सेटिंग्स में, एक एडिट बटन दिया जाएगा। इस रीड लेटर फीचर की मदद से, अगर किसी चैट का चुनाव रीड लेटर के लिए कर रखा है तो नया संदेश आने पर दूसरी चैट्स में पॉप-अप हो जाएगा।

रवि, 22 नवंबर 2020 - 01:30 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: व्हाट्सएप, whatsapp chats, Whatsapp updates, Social Media

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Whatsapp

फोटो: The Economic Times

Whatsapp Business इस्तेमाल करने वालों के लिए कंपनी लेकर आयी है नया अपडेट

फेसबुक का मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पूरे विश्व में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी देते हुए बताया कि, ''हम अपने बिजनेस उपभोक्ताओं को कुछ सेवाओं के लिए चार्ज करेंगे।'' यही नहीं, Whatsapp Business ने pay-to-message ऑपशन का भी ऐलान कर दिया है। परन्तु अभी कंपनी ने यह साफ़-साफ़ नहीं बताया है कि, किस तरह की सर्विस के लिए कितने पैसे लिए जाएंगें।

रवि, 25 अक्टूबर 2020 - 05:35 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: व्हाट्सएप, business, Facebook

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR