PM Modi

फोटो: Wikimedia

आज भरूच में 'उत्कर्ष समारोह' को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के भरूच में 'उत्कर्ष समारोह' को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 10:30 बजे संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम जिले में राज्य सरकार की चार प्रमुख योजनाओं के 100% संतृप्ति के उत्सव को चिह्नित करेगा, जो जरूरतमंद लोगों को समय पर वित्तीय सहायता प्रदान करने में मदद करेगा। भरूच के जिला प्रशासन इस साल जनवरी एक से मार्च 31 तक 'विधवाओं, बुजुर्गों और निराश्रित… read-more

गुरु, 12 मई 2022 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: PM Modi, address, utkarsh samaroh, Bharuch

Courtesy: G News Portal

6 Workers Killed In Blast At Chemical Factory In Bharuch

फोटो: Khabar Satta

गुजरात के भरूच में केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 6 मजदूरों की मौत

गुजरात के भरूच जिले में अप्रैल 11 को एक रासायनिक कारखाने में आग लगने से हुए विस्फोट में छह श्रमिकों की मौत हो गई। घटना अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूनिट में सुबह लगभग तीन बजे हुई। भरूच की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा कि छह पीड़ित एक रिएक्टर के पास काम कर रहे थे, जिसमें अचानक विस्फोट हो गया। अधिकारी ने कहा कि घटना में कोई और घायल नहीं हुआ है।

सोम, 11 अप्रैल 2022 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Chemical Factory, Bharuch, blast

Courtesy: Dainik Bhaskar

Fire

फोटो: Firstpost

गुजरात: भरूच के कोविड सेंटर में आग लगने से हुई 16 लोगों की मौत

गुजरात के भरूच में पटेल वेलफेयर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई है। भरूच के एसपी राजेंद्र सिंह चुडास्मा के मुताबिक फायर फाइटर्स और स्थानीय लोगों की मदद से 50 लोगों को बचाया गया और दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। घटना अप्रैल 30 को रात 12:30 बजे की है जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।

शनि, 01 मई 2021 - 10:02 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Covid-19, Coronavirus, Bharuch, Massive Fire

Courtesy: Amarujala