Price Hike IOC Jet Fuel Price

फोटो: India TV News

हवाई यात्रा होगी महंगी! जेट ईंधन की कीमत में 5% की बढ़ोतरी

राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं के अनुसार, विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई, जो दिल्ली में 1.23 लाख रुपये प्रति किलोलीटर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई। जेट ईंधन की कीमतें 2022 की शुरुआत से बढ़ रही हैं। इस साल जनवरी से अब तक ईंधन की कीमतें 61.7 प्रतिशत बढ़कर 72,062 रुपये प्रति किलोलीटर से 1.23 लाख रुपये प्रति किलोलीटर हो गई हैं।

सोम, 16 मई 2022 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: atf, Price Hike, IOC, jet fuel price

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Indianoil

फोटो: Khabar india

दिल्‍ली-हरियाणा-पंजाब के अस्‍पतालों में IOC और BPCL करेगी ऑक्‍सीजन की सप्लाई

आईओसी तथा बीपीसीएल ने भी कोविड-19 से प्रभावित दिल्‍ली, हरियाणा और पंजाब के अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। आइओसी ने दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कोरोना अस्पतालों में 150 टन ऑक्सीजन की सप्लाई कर दी है। नई दिल्ली के महादुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल में पहली सप्लाई की गई है। आइओसी जामनगर रिफाइनरी से 100 टन और बीपीसीएल कोच्चि रिफाइनरी से 1.5 टन प्रतिदिन ऑक्‍सीजन की आपूर्ति कर रही है।

मंगल, 20 अप्रैल 2021 - 12:32 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: IOC, BPCL, oxygen cylinders, Oxygen Supply, Delhi, Punjab, Hariyana, Hospitals

Courtesy: India Tv