vegan-diet

फोटो: Chaitanya bharat news

वीगन डाइट लेने वाले लोगों को हो सकता है हड्डियों में फ्रैक्चर होने का खतरा

रिसर्च के मुताबिक, वीगन डाइट लेने वाले लोगों में हडि्डयां कमजोर और फ्रैक्चर होने का खतरा रहता है और बॉडी मास इंडेक्स घटने के साथ कैल्शियम और प्रोटीन की कमी भी हो सकती है। विटामिन-डी की कमी को पूरा करने के लिए सुबह 9 बजे से पहले कुछ समय धूप में बैठें जिससे हडि्डयां मजबूत होंगी। साथ ही डाइट में सोया ड्रिंक्स, अनाज को शामिल करें। आयरन के लिए मटर, टोफू और ड्रायफ्रूट्स का सेवन करें।

गुरु, 15 अप्रैल 2021 - 05:36 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Vegan Diet, Vitamin D, protein, calcium, BONES, mass index

Courtesy: Dainik Bhaskar