chrome

फोटो: CNET

गूगल क्रोम यूजर्स के लिए केंद्र सरकार ने जारी की चेतावनी

गूगल क्रोम के 101.0.4951.64 से पहले के वर्जन को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए आईटी मंत्रालय ने चेतावनी जारी कर बताया कि इसमें कई खामियां है। इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स की संवेदनशील जानकारी हासिल कर सकते हैं। मंत्रालय की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने यूजर्स को क्रोम को अपडेट करने की सलाह दी है। क्रोम वर्जन को अपडेट करने से यूजर्स हैकर्स के चंगुल में फंसने से बच सकेंगे।

शनि, 14 मई 2022 - 02:30 PM / by रितिका

Tags: Google, Google Chrome, IT Ministry, Electronics and IT Ministry

Courtesy: ABP Live

Chrome logo

फ़ोटो: Navbharat Times

8 साल बाद हुआ Google Chrome के लोगो में बदलाव

दुनियाभर में लोकप्रिय इंटरनेट ब्राउजर Google Chrome का लोगो आठ साल बाद बदल गया है। Google Chrome के डिजाइनर Elvin Hu ने नए लोगो का फर्स्ट लुक ट्विटर पर शेयर कर इसकी जानकारी दी। हालांकि, ​Chrome में आपको बेहद ही मामूली सा बदलाव नजर आएगा। फिलहाल यह नया लोगो सिर्फ गूगल क्रोम के कैनेरी वर्जन पर देखा जा सकता है। बता दे, इससे पहले साल 2011 और 2014 में गूगल क्रोम लोगो के डिजाइन में बदलाव किया गया… read-more

सोम, 07 फ़रवरी 2022 - 01:16 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Google, Google Chrome, Logo, changed, new look, Technology

Courtesy: india.com

Google Update

फोटो: Search Engine Land

गूगल का नया फीचर, स्क्रीन शेयरिंग के दौरान पॉप-अप नोटिफिकेशन्स कर सकेंगे ऑफ़

गूगल ने वीडियो कॉलिंग के दौरान आने वाले पॉप-अप नोटिफिकेशन्स को हाईड करने का फीचर लॉन्च कर दिया है। गूगल क्रोम में शामिल किए गए इस नए फीचर की मदद से यूज़र्स अपने नोटिफिकेशन्स को कॉलिंग या स्क्रीन शेयरिंग के दौरान हाईड कर सकते हैं। गूगल ने अपने ब्लॉग पर इस फीचर की जानकारी देते हुए लिखा की इस नए फीचर के साथ गूगल चैट, ईमेल्स और बाकी थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स के नोटिफिकेशन स्क्रीन शेयरिंग के दौरान नहीं दिखेंगे।

गुरु, 28 जनवरी 2021 - 01:02 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Chrome, Google Updates, google features, video calling notifications

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Google

फोटो: The Verge

गूगल ने जारी किया गूगल क्रोम के लिए नया अपडेट

गूगल कंपनी की ओर से एंड्राइड यूज़र्स को हैकिंग जैसी खतरनाक प्रक्रियाओं से बचने के लिए चेतावनी दी है। गूगल कंपनी अपने सर्च इंजन प्लेटफॉर्म Google Chrome पर अपडेट जारी करता रहता है। लेकिन, फिरभी कई हैकर्स Chrome में सेंध लगा लेते हैं। इसलिए अब गूगल ने एक नया अपडेट जारी कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है की, ' नए अपडेट से ब्राउजर पर हैकिंग का खतरा अब पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।'

बुध, 04 नवंबर 2020 - 04:01 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Company, Google Chrome, google users

Courtesy: JAGRAN