Terrorists Attack

फोटो: In Khabar

शोपियां में आतंकियों ने बिहार के तीन मजदूरों को मारी गोली, सेना ने इलाके को घेरा: जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में 13 जुलाई को आतंकियों ने बिहार के तीन मजदूरों को गोली मार दी। पुलिस और सेना ने गगरान में इलाके की घेराबंदी कर दी। अधिकारियों ने बताया, मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, "आतंकवादियों ने शोपियां में तीन बाहरी मजदूरों पर गोलीबारी की। घायल लोगों में अनमोल कुमार, पिंटू कुमार ठाकुर और हीरालाल यादव शामिल हैं, जो बिहार के जिला सुपौल के रहने वाले हैं।"

शुक्र, 14 जुलाई 2023 - 10:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, Militants, Shot, three non locals in shopian

Courtesy: Navjivan India

Rajouri

फोटो: One India

राजौरी एनकाउंटर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 4 घायल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए और एक अधिकारी सहित चार अन्य घायल हो गए। खबरों के मुताबिक, मुठभेड़ राजौरी जिले के कंडी टोले के केसरी इलाके में हुई। बलों की संयुक्त टीमों ने संदिग्ध स्थान पर संपर्क किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ शुरू कर दी गई। 

शुक्र, 05 मई 2023 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, Gunfight, Militants, Security Forces, kesari kandi

Courtesy: Money Control

Gunfight

फोटो: India TV News

राजौरी में शुरू हुई सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़: जम्मू-कश्मीर

राजौरी जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ राजौरी जिले के कंडी टोले के केसरी इलाके में हुई। एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने शुक्रवार सुबह कहा, "राजौरी के कंडी इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई।" पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उस क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद गोलाबारी शुरू हुई।

शुक्र, 05 मई 2023 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, Gunfight, Militants, Security Forces

Courtesy: Jagran News

Jammu And Kashmir

फोटो: Jagran Images

जम्मू-कश्मीर में साल 2022 में मारे गए 99 आतंकवादी: कश्मीर आईजीपी विजय कुमार

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा है कि साल 2022 में घाटी में अब तक अलग-अलग मुठभेड़ों में 99 आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने संवाददाताओं को यह भी बताया कि रविवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के 3 आतंकवादी मारे गए। "मुठभेड़ कल शाम शुरू हुआ जिसमें 3 स्थानीय लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मारे गए, जबकि मुठभेड़ स्थल से दो एके -47 राइफल और एक पिस्तौल बरामद की गई।

रवि, 12 जून 2022 - 08:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, IGP Vijay Kumar, Militants, KILLED

Courtesy: The Quint

Jammu And Kashmir Head Constable Martyred

फोटो: DNA India

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद आरपीएफ हेड कांस्टेबल की मौत, एएसआई घायल

अधिकारियों ने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा इलाके में अप्रैल 18 को आतंकवादियों की गोलीबारी में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक हेड कांस्टेबल की हत्या कर दी गई और एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) घायल हो गया। उन्होंने कहा कि उग्रवादियों ने पुलवामा के काकापोरा में एक चाय स्टैंड पर हेड कांस्टेबल सुरिंदर सिंह और एएसआई देवराज को गोली मार दी। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर सिंह… read-more

मंगल, 19 अप्रैल 2022 - 01:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, head constable killed, Militants

Courtesy: Navbharat Times

J-K Police Arrests 3 Let Militants
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोपोर से लश्कर के 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया, आतंकी साजिश का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अप्रैल 11 को वडूरा बाला से सोनारवैन पुल तक तीन संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही के संबंध में विशेष जानकारी के आधार पर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जिनके सुरक्षा बलों पर हमले की संभावना थी। नाका में चेकिंग के दौरान पाया गया कि तीन व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में नाका की ओर बढ़ रहे थे। नाका पार्टी द्वारा उनकी संदिग्ध बॉडी लैंग्वेज देखने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

मंगल, 12 अप्रैल 2022 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, Militants, Sopore

Courtesy: Amar Ujala News

Two Terrorists Linked To Attack On CRPF Personnel Killed In Srinagar

फोटो: Punjab Kesari

श्रीनगर में मारे गए सीआरपीएफ जवानों पर हमले से जुड़े दो आतंकवादी: जम्मू-कश्मीर

इस महीने की शुरुआत में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले से जुड़े दो आतंकवादी अप्रैल 10 को श्रीनगर में एक मुठभेड़ में मारे गए। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गये और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। अपने ट्विटर हैंडल पर कश्मीर जोन पुलिस ने लिखा: “दो पाकिस्तानी आतंकवादी जो सीआरपीएफ कर्मियों पर हाल ही में हुए आतंकी हमले में शामिल थे, श्रीनगर मुठभेड़ में निष्प्रभावी हो गए। हथियार… read-more

सोम, 11 अप्रैल 2022 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: terrorist, Srinagar, Militants, CRPF

Courtesy: The Print

Jammu And Kashmir

फोटो: India TV News

पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर: जम्मू-कश्मीर

पुलिस ने गुरुवार मार्च 10 को जानकारी देते हुए बताया कि, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के नैना बटपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। बता दें कि पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को भी ढेर कर दिया है। इससे पहले पुलिस ने ट्वीट किया, ''पुलवामा के नैना बटपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं।'' विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। 

गुरु, 10 मार्च 2022 - 02:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, encounter underway, Militants

Courtesy: Navbharat Times