
फोटो: Abc News
अफ्रीकन स्वाइन फीवर से लखनऊ में कई सुअरों की मौत, बरेली में भी सामने आया मामला
अफ्रीकन स्वाइन फीवर से लखनऊ में कई सुअरों की मौत हो गई। इसी तरह का एक केस बरेली में सामने आया है, जहां एक सुअर की मौत हुई है। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) ने एक सुअर की संदिग्ध बीमारी से मौत के बाद सैंपल की जांच की थी जिसकी एएसएफ आरटीपीसीआर पॉजिटिव आई है। इस संक्रमण से इंसानों को खतरा नहीं है। मगर जो पशुपालक या कर्मचारी सुअर के संपर्क में आते हैं तो उससे दूसरे पशुओं में फैल सकता है।