
फोटो: Investopedia
बार्कलेज ने घटाई भारत की अनुमानित विकास दर, 9.2% रहने की बताई उम्मीद
ब्रिटेन की ब्रोकरेज फर्म बार्कलेज ने वर्ष 2022 के लिए भारत की अनुमानित विकास दर 9.2% रहने की उम्मीद जताई है। लॉकडाउन को वजह बताते हुए अनुमानित विकास दर में 0.82% की कटौती की है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जीडीपी में 10.5% की ग्रोथ का अनुमान जताया है। बार्कलेज के अनुसार अप्रैल से जून के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था को 74 बिलियन डॉलर (5.38 लाख करोड़ रुपए) का नुकसान होगा।