
फ़ोटो: Zee News
बिहार सरकार ने दी जमुई जिले में सोने की खोज की अनुमति
बिहार में देश का सबसे बड़ा सोने का भंडार है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के एक सर्वे के अनुसार, जमुई जिले में 37.6 टन खनिज युक्त अयस्क समेत लगभग 22.28 करोड़ टन सोने का भंडार मौजूद है। बिहार सरकार ने इसे खोजने की अनुमति देने का फैसला किया है। केंद्रीय खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पिछले साल लोकसभा को बताया था कि भारत के सोने के भंडार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी बिहार की है।