
Photo: The Financial Express
ब्रिटेन की कंपनियों का भारत में निवेश: महामारी के दौरान पैदा हुए नए रोजगार के अवसर
ब्रिटेन की कंपनियों ने भारत में 14 करोड़ पाउंड का निवेश किया है। कनफेडरेशन ऑफ बिजनेस इंडस्ट्री (सीबआई) तथा ईवाई की 'स्टर्लिंग एक्सेस' की रिपोर्ट में ये बात सामने आयी हैं। ये निवेश अप्रैल से जून के दौरान आया । रिपोर्ट के अनुसार, मार्च, 2020 तक ब्रिटेन और भारत का व्यापार 24 अरब पाउंड पर पहुंच गया हैं और इसमें 12 प्रतिशत की वृद्धि हुयी हैं। रिपोर्ट की माने तो भारत ने ब्रिटेन में 120 परियोजनाओं में निवेश किया जिससे हज़ारो नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे हैं।