FDI

फोटो: Getty images

कोरोना महामारी के बाद भारत में बढ़ा 13 फीसदी एफडीआई निवेश

कोरोना वायरस के चलते जहां विश्व के कई विकसित देशों की अर्थव्यवस्था के निवेश में काफी गिरावट आई है। वहीं भारत के लिए पिछला वर्ष काफी बेहतर रहा है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में भारत में एफडीआई निवेश में 13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 57 अरब डॉलर रहा। एफडीआई निवेश में सबसे ऊपर चीन रहा है, जिसका एफडीआई निवेश 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 163 अरब डॉलर है।

 

सोम, 25 जनवरी 2021 - 06:21 PM / by Pranjal Pandey

Tags: FDI, Investment, FOREIGN DIRECT INVESTMENT, Economy, India, Chinese Economy

Courtesy: Jagran News

UK-India

Photo: The Financial Express

ब्रिटेन की कंपनियों का भारत में निवेश: महामारी के दौरान पैदा हुए नए रोजगार के अवसर

ब्रिटेन की कंपनियों ने भारत में 14 करोड़ पाउंड का निवेश किया है। कनफेडरेशन ऑफ बिजनेस इंडस्ट्री (सीबआई) तथा ईवाई की 'स्टर्लिंग एक्सेस' की रिपोर्ट में ये बात सामने आयी हैं। ये निवेश अप्रैल से जून के  दौरान आया । रिपोर्ट के अनुसार, मार्च, 2020 तक ब्रिटेन और भारत का व्यापार 24 अरब पाउंड पर पहुंच गया हैं और इसमें 12 प्रतिशत की वृद्धि हुयी हैं। रिपोर्ट की माने तो भारत ने ब्रिटेन में 120 परियोजनाओं में निवेश किया जिससे हज़ारो नए रोजगार के अवसर पैदा… read-more

बुध, 11 नवंबर 2020 - 08:14 PM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: FOREIGN DIRECT INVESTMENT, Britain, UK, Employment

Courtesy: AMARUJALA NEWS