
फोटो: सोशल मीडिया
भारत-चीन शांतिपूर्ण तरीके से विवादों को करें हल: इजराइल
इजरायल के विदेश मंत्रालय में एशिया पैसेफिक मामलों के उप महानिदेशक गिलाड कोहेन का मानना है कि भारत-चीन को अपने सीमा विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लेना चाहिए, जिससे इजराइल दोनोें देशों के साथ व्यापार कर सकेगा। इजरायल-भारत आपस में 270-280 उत्पादों पर तरजीही व्यापार समझौता (पीटीआई) करने की बात कर रहे है। कोहेन ने कहा, "भारत के साथ हम कुछ खास उत्पादों को लेकर व्यापारिक समझौते पर चर्चा कर रहे हैं तो चीन के साथ हमारी बातचीत का मुद्दा आपसी मुक्त व्यापार समझौता है।"