
फ़ोटो: Indian express
भारत में अभिव्यक्ति की आज़ादी को लगा बड़ा झटका: रघुराम राजन
हरियाणा के सोनीपत स्थित अशोका यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ व विख्यात राजनीतिक टिप्पणीकार भानु मेहता ने सरकार के दबाव के चलते इस्तीफा दे दिया है जिसपर आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने टिप्पणी की है। अभिव्यक्ति की आज़ादी को अशोक विश्वविद्यालय की आत्मा बताते हुए राजन ने कहा, "क्या अपनी आत्मा को बेचने से दबाव समाप्त हो जाएगा। यह निश्चित रूप से भारत के लिए एक बुरा घटनाक्रम है।" बता दें कि इस्तीफ़े को लेकर राजन ने मोदी सरकार पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है।