
फोटो: DNA India
भारतीय खिलाड़ियों ने 4 साल से नहीं जीता ग्रैन्ड स्लैम
देश में पिछले 4 साल से ग्रैंड स्लेम इवेंट में भारत को कामयाबी नहीं मिली है। देश में आखिरी ग्रैंड स्लेम 2017 में रोहन बोपन्ना ने हासिल किया था। साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन मई 24 से पेरिस में शुरू हो जाएगा। भारतीय खिलाड़ी सिगल्स इवेंट में कभी कोई खिताब नहीं जीत सके हैं, लेकिन मेंस डबल्स, मिक्स्ड डबल्स और वुमंस डबल्स में भारतीय कुछ साल पहले तक नियमत तौर पर चैम्पियन बनते आ रहे हैं।