
फोटोः Navbharat Times
भारतीय शेयर बाजार में अक्टूबर 4 को दर्ज हुई बढ़त
बीएसई सेंसेक्स में ओपनिंग के साथ अक्टूबर 4 को 381 अंकों की बढ़त दर्ज की गयी, जबकि निफ्टी 50 अपने साइकोलॉजिकल लेवल 17,600 से ऊपर बना रहा। जहां सेंसेक्स ओपनिंग में 294.90 अंकों की बढ़त के साथ 59,060.48 के स्तर पर खुला, वहीं निफ्टी 83.80 अंकों की बढ़त के साथ 17,615.80 के स्तर पर खुला। Reliance Industries, HDFC Bank, ICICI Bank, State Bank of India जैसे बैंकों के शेयर में आज बढ़ोतरी देखने को मिली।