
फोटोः NDTV Sports
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल यूएस ओपन 2020 के खेल से हुए बाहर
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने यूएस ओपन 2020 के पहले दौर में जीत कर इतिहास कायम कर दिया है। हालाँकि दुर्भाग्य से उनको सितम्बर 3 को देर रात तक चले अपने दूसरे मैच में पराजय देखनी पड़ी। सुमित का दूसरा मैच विश्व में नंबर तीन टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रीयाई डोमिनिक थीम से हुआ, जिसमे डोमिनिक ने सीधे सेट में 6-3, 6-3 और 6-2 से सुमित को हरा दिया। सुमित 7 साल बाद भारत के पहले टेनिस खिलाड़ी बने जो की पुरुष सिंगल ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर तक पहुंचे।