
फोटो: India Tv
दिल्ली HC ने ब्लैक फंगस की दवाइयों पर लग रहे टैक्स को लेकर केन्द्र सरकार से किया सवाल
दिल्ली HC ने केंद्र सरकार से ब्लैक फंगस की दवाइयों पर लग रहे टैक्स को लेकर सवाल किया है। ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले Amphotericin इंजेक्शन को बाहर से इम्पोर्ट किया जा रहा है। हाईकोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिया है कि, ब्लैक फंगस से जुड़ी दवाइयों की मांग करने वाले को सिर्फ बॉन्ड देने की जरूरत होगी। इसपर केंद्र ने कहा कि, इस बात को CBDT और वित्त-मंत्रालय तक पहुंचाया जाएगा।