
फोटो: India.com
दिल्ली में अगस्त चार को दर्ज हुए 2,202 नए कोविड मामले, चार लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अगस्त चार को 2,202 कोविड मामले दर्ज किए गए, जो छह महीने में सबसे अधिक है। इस दौरान चार लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गँवा दी। बीते 24 घंटों में 1660 लोग बीमारी को मात देकर स्वस्थ हो गए। यह लगातार दूसरा दिन था जब कोविड मामलों की दैनिक संख्या 2,000 का आंकड़ा पार कर गई। दिल्ली में अभी 5637 लोग करना संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।