
फोटो: India TV News
दो सप्ताह के भीतर लगभग 16 लाख भक्तों ने की देवघर मंदिर में पूजा-अर्चना
एक अधिकारी ने आज जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण के पवित्र महीने की शुरुआत के बाद से लेकर अब तक दो हफ्ते में झारखंड के देवघर में लगभग 16 लाख श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। इस श्रावणी मेले की शुरुआत जुलाई 14 को हुई थी। कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद श्रावणी मेले का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि इस साल मंदिर ने भक्तों द्वारा 1.58 करोड़ रुपये की कमाई की।