
फोटोः India Today
धार्मिक जुलूस के दौरान पुलिस से भिड़ा लोगों का समूह: साउथ दिल्ली
साउथ दिल्ली की बीके दत्त कॉलोनी में अक्टूबर 14 को एक धार्मिक जुलूस जोर बाग के कर्बला इलाके की ओर जा रहा था। इसी बीच जुलूस में मौजूद लोग दिल्ली पुलिस से भिड़ गए। जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त बेनिता मैरी जयकर ने बताया कि मामले को नियंत्रित करने के लिए कर्बला इलाके के कई प्रवेश दरवाजों को बंद कर दिया गया। बीजेपी नेता सुनील यादव ने लोगों पर महानवमी के अवसर पर हंगामा करने का आरोप भी लगाया है।