
फोटो: outer-mer la
एरियल हेनरी ने प्रधानमंत्री के रूप में ग्रहण की शपथ: हैती
हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या के बाद पैदा हुई राजनीतिक अस्थिरता के बीच एरियल हेनरी ने जुलाई 20 (मंगलवार) को देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। प्रधानमंत्री हेनरी ने अंतरिम प्रधानमंत्री क्लाडे जोसफ की जगह ली है। जोसफ ने मोइसे के निजी आवास पर जुलाई 7 को हुए हमले के बाद पुलिस एवं सेना के समर्थन से हैती का नेतृत्व संभाला था।