
फोटो: Edules
गामा पहलवान के सम्मान में गूगल ने बनाया डूडल
आज मई 22 को गामा पहलवान का 144वां जन्मदिन है। इस मौके पर गूगल ने गामा पहलवान को श्रद्धांजलि देने के लिए डूडल बनाया है। गामा पहलवान अमृतसर के जंबो वाल गांव के रहने वाले थे। वह एक कश्मीरी मुस्लिम परिवार से सम्बन्ध रखते थे और उनके पिता का नाम मुहम्मद अज़ीज़ बख्श था। गूगल गामा पहलवान के जन्मदिन के अवसर पर जो डूडल बनाया है उसमें पहलवान के दाएं हाथ में सिल्वर का गदा नजर आ रहा है।