
फ़ोटो: Hindustan Times
कैबिनेट ने बायोफ्यूल नीति में किया संशोधन, पेट्रोल में बढ़ेगी एथेनॉल की मात्रा
कैबिनेट ने बायोफ्यूल पर राष्ट्रीय नीति -2018 में संशोधन को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद अब देश के अंदर प्रयोग होने वाले पेट्रोल में एथेनाल की मात्रा बढ़ेगी। जिसके तहत अप्रैल 1 2023 से पेट्रोल में 20 फीसदी एथेनाल की मात्रा बढ़ाई जा सकेगी। ऐसे में किसानों को एथेनॉल के प्रमुख स्त्रोत गन्ने समेत अन्य फसलों को इस वर्ष से अधिक दाम मिलने तय हैं। केंद्र सरकार 2047 तक देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की योजना पर काम कर रही है।