
फोटो: jantaserishta
कारगिल विजय दिवस पर कैप्टन विक्रम बत्रा की याद में बनाई तस्वीर, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
कारगिल विजय दिवस के मौके पर केरल के आर्टिस्ट दा विंची सुरेश ने कैप्टन विक्रम बत्रा की ऐसी तस्वीर बनाई है जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गई है। भारतीय आर्मी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आर्टिस्ट ने शहीद कैप्टन का 50 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा है। इसे यूनिवर्सल रिकॉर्ड्स फॉरम में शामिल किया गया है। फॉरम की टीम कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रही और उन्होंने दा विंची सुरेश को सर्टिफिकेट दिया।