
फोटो: CDC
कोरोना वायरस के चार नए लक्षण आए सामने, जानिए यहां
कोविड 19 संक्रमण के मामलों में अब नए लक्षण दिखे हैं। इसमें मरीजों की त्वचा पर घाव होना, नाखूनों से संबंधित लक्षण, बालों का झड़ना और कई मामलों में सुनने की क्षमता का चले जाना भी शामिल है। 560 लोगों पर हुई स्टडी में पता चला कि कोविड 19 होने के पर 3.1% लोगों की सुनने की क्षमता चली गई। वहीं 48% लोगों को बाल झड़ने की समस्या से परेशान होना पड़ा।