
फ़ोटो: Getty Images
महापंचायत में फैसले के बाद गाज़ीपुर कूच करेंगे खाप चौधरी, किसानों पर लाठीचार्ज का किया विरोध
गाज़ीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद आहूत महापंचायत में खाप चौधरियों ने फैसला लिया है कि, वे भारी संख्या बल के साथ गाज़ीपुर बॉर्डर की तरफ कूच करेंगे। देशखाप के चौधरी सुरेंद्र सिंह, चौगामा खाप के चौधरी कृषिपाल राणा व अन्य किसानों ने एलान किया है कि गाजीपुर बॉर्डर पर सर्वसमाज के किसान पूरी ताकत झोंक देंगे। वहीं,किसानों ने खासी नाराज़गी राज्य के भाजपा नेता पर जताई है और जनवरी 30 को लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर के खिलाफ भी पंचायत में अहम फैसले लिए है।