फोटो: India TV News
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने राज्यसभा चुनाव 2022 के लीए दाखिल किया नामांकन
राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी ने आज समाजवादी पार्टी-रालोद गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ चौधरी सुबह अपना नामांकन दाखिल करने के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर पहुंचे। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि मई 31 है। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम… read-more
Tags: Jayant chaudhary, nomination, rajya sabha elections
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: Indiatv.in
मैं अखिलेश यादव का शुक्रगुजार हूं की उन्होंने मुझे राज्यसभा भेजकर बड़ा दिल दिखाया - जयंत चौधरी
राष्ट्रीय लोक दल नेता जयंत चौधरी को समाजवादी पार्टी ने नामित कर राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है जिसके बाद चौधरी ने अखिलेश यादव का धन्यवाद दिया है। एक इंटरव्यू में चौधरी ने कहा -"मैं अखिलेश यादव का बहुत शुक्रगुज़ार हूं की उन्होंने अखिलेश यादव ने मुझे राज्यसभा भेज कर बड़ा दिल दिखाया है।" चौधरी ने यह भी कहा कि उन्होंने राज्यसभा जाने की जिद नहीं की, बल्कि अखिलेश ने उन्हें नामित करवाया है।
Tags: Jayant chaudhary, Rajyasabha, Akhilesh Yadav
फोटो: Hindustan Times
अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश चुनावों के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक सेवा दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी पर आचार संहिता और कोविड 19 प्रोटोकॉल उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने के बाद 400 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि एक रैली में आचार संहिता और कोविड 19 मानदंडों का उल्लंघन किया गया है।
Tags: Akhilesh Yadav, Jayant chaudhary, up election
Courtesy: Punjab Kesari
फोटो: Amar Uajala
योगी आदित्यनाथ के गर्मी ठंडा करने वाले बयान पर अखिलेश यादव ने किया पलटवार
यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने फरवरी तीन को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अखिलेश ने एक बार फिर योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा, बीजेपी के पास कोई मॉडल नहीं है। वो सिर्फ समाजवादी पार्टी के मॉडल पर ही वाहवाही लूट रहे हैं। योगी के गर्मी वाले बयान पर अखिलेश ने पलटवार करते हुए कहा मुख्यमंत्री कंप्रेसर हैं क्या जो ठंडा कर देंगे। ये लोग कह रहे हैं गर्मी उतार देंगे, हम गर्मी नहीं भर्ती खोलेंगे।
Tags: Akhilesh Yadav, India, Jayant chaudhary, Yogi Adityanath
Courtesy: ABP News
फोटो: Inbais
आज गाजियाबाद में होंगे सीएम योगी, अखिलेश यादव और जयंत चौधरी
यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियां चरम पर हैं। जनवरी 29 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव और जयंत चौधरी गाजियाबाद में जनता के बीच होंगे। सीएम योगी जहां मुरादनगर में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, तो वहीं अखिलेश यादव और जयंत चौधरी संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता करेंगे। ये चौथा मौका है जब सीएम योगी का यूपी चुनाव के दौरान गाजियाबाद आ रहे है। वहीं अखिलेश और जयंत का संयुक्त रूप से यह पहला गाज़ियाबाद दौरा है।
Tags: Akhilesh Yadav, BJP, India, Jayant chaudhary
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: India Today
यूपी विधानसभा चुनाव में नहीं होगा कांग्रेस और रालोद का गठबंधन
आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं। बीते दिनों रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से लखनऊ एयरपोर्ट पर मुलाकात की थी। इसके बाद दोनों दलों के साथ आने की अटकलें भी लगाई जा रही थीं। हालांकि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन से साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी और सपा के गठबंधन के लिए बातचीत जारी है।
Tags: Uttar Pradesh, Jayant chaudhary, politics
Courtesy: NDTV News
फोटो: The Hindu
रालोद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में जयंत चौधरी को चुना गया अध्यक्ष
राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व अध्यक्ष अजित सिंह के निधन के बाद उनके पुत्र जयंत चौधरी को सर्वसम्मति से पार्टी का नया अध्यक्ष चुना गया। राष्ट्रीय लोकदल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में इसका फैसला लिया गया। अब जयंत चौधरी के सामने 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन का दारोमदार होगा। पार्टी को नया अध्यक्ष मिलने के बाद अंदेशा… read-more
Tags: Rashtriya Lok Dal, Jayant chaudhary, Uttar Pradesh, politics
Courtesy: Jagran
फोटो: CNBCTV
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का कोरोना संक्रमण से हुआ निधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का कोरोना संक्रमण के चलते मई 06 को गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया। अप्रैल 20 को वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसकी जानकारी उनके बेटे जयंत चौधरी ने ट्विटर पर दी। अजित सिंह के निधन पर देश के बड़े नेताओं समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी… read-more
Tags: chaudhary ajeet singh, Jayant chaudhary, Covid-19, Coronavirus
Courtesy: BBC
फ़ोटो: Getty Images
महापंचायत में फैसले के बाद गाज़ीपुर कूच करेंगे खाप चौधरी, किसानों पर लाठीचार्ज का किया विरोध
गाज़ीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद आहूत महापंचायत में खाप चौधरियों ने फैसला लिया है कि, वे भारी संख्या बल के साथ गाज़ीपुर बॉर्डर की तरफ कूच करेंगे। देशखाप के चौधरी सुरेंद्र सिंह, चौगामा खाप के चौधरी कृषिपाल राणा व अन्य किसानों ने एलान किया है कि गाजीपुर बॉर्डर पर सर्वसमाज के किसान पूरी ताकत झोंक देंगे। वहीं,किसानों ने खासी नाराज़गी राज्य के भाजपा नेता पर जताई है और जनवरी 30 को लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर के खिलाफ… read-more
Tags: Khap panchayat, Jayant chaudhary, Kisan Andolan, uttarpradesh, gazipur
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Getty Images
मुजफ्फरनगर महापंचायत में लिया गया फैसला, गाज़ीपुर होते हुए दिल्ली कूच करेंगे किसान
राकेश टिकैत पर कार्यवाही के बाद मुजफ्फरनगर महापंचायत में फैसला लिया गया कि जनवरी 30 के दिन मुज्जफरनगर व पश्चिमी यूपी के अन्य जिलों के किसान दिल्ली कूच करेंगे। साथ ही यह भी कहा गया है कि सीधा दिल्ली नहीं जाना है बल्कि पहले गाज़ीपुर पहुंच कर आंदोलन को मजबूत करना है। वहीं, महापंचायत में मौजूद आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने कहा कि जो आदमी किसानों के साथ नहीं है उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए। आप नेता संजय सिंह ने भी आंदोलन में डटे रहने की बात… read-more
Tags: mahapanchayat, Kisan Andolan, gazipur, rakesh tikait, Jayant chaudhary, Sanjay Singh
Courtesy: Aajtak