
फ़ोटो: Hindustan times
महिला आईएएस से "पैड" को लेकर सवाल पूछने वाली लड़की को एक कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर
बिहार में आईएएस हरजोत कौर से सैनेटरी पैड के अधिक दाम को लेकर सवाल करने वाली "रिया" को एक कंपनी ने बड़ा ऑफर दिया है। पैन हेल्थकेयर नामक कंपनी ने प्रिया को साल भर मुफ्त सैनेटरी पैड, ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च और एक कमर्शियल एड करने का ऑफर दिया है। वहीं, इस ऑफर से रिया बेहद खुश है और उन्होंने कहा है कि पीरियड्स जैसे मामले पर हमें खुलकर बात करनी चाहिए।