
फोटो: Kalinga TV
मंकीपॉक्स से ठीक होने के बाद भी हफ्तों तक वायरस सीमेन में रहता है मौजूद : रिसर्च
मंकीपॉक्स वायरस को लेकर एक रिसर्च में पता चला कि संक्रमित व्यक्ति के ठीक होने के बाद भी सीमेन में वायरस मौजूद रहता है। ये जानकारी इटली के रिसर्च करने वाली टीम में सामिल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फेक्शियस डिजीज की रिसर्चर फ्रेंचेस्का कोलाविता ने दी है। उन्होंने बताया कि मंकीपॉक्स के लक्षण आने के कई हफ्तों बाद भी वायरस मरीज के डीएनए में मौजूद होता है। एक अन्य रिसर्च में भी इसका दावा किया गया है।