
फोटो: Inside EV
मर्सिडीज अपनी नई एएमजी ईक्यूएस 53 को अगले महीने करेगी लॉन्च
मर्सिडीज अपनी नई एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक प्लस कार को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसे अगस्त 24 को लॉन्च किया जाएगा। अपकमिंग मॉडल एक बार चार्ज करने पर 570 किलोमीटर तक की रेंज पकड़ सकता है। वहीं, मॉडल को 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में केवल 3.8 सेकंड का समय लगता है। AMG EQS 53 4Matic+ को भारत में 2 करोड़ रुपये में भारत में उतारा जा सकता है।