फोटो: The Indian Express
अक्टूबर एक से मुंबई में बढ़ेगा ऑटो-टैक्सी का किराया
मुंबई में अब ऑटो और टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी होने जा रही है। ये बढ़ोतरी अक्टूबर एक से लागू होगी। यात्रियों को अब टैक्सी में हर किलोमीटर के लिए 18.66 रुपये किराया देना होगा। पहले ये किराया 16.93 रुपये प्रति किलोमीटर था। वहीं ऑटोरिक्शा का किराया प्रति किलोमीटर 14.20 रुपये से बढ़कर 15.33 रुपये पहुंच गया है। अब न्यूनतम टैक्सी किराया 28 रुपये और ऑटो किराया 23 रुपये हो गया है।
Courtesy: NDTV News
फोटो: Inside EV
मर्सिडीज अपनी नई एएमजी ईक्यूएस 53 को अगले महीने करेगी लॉन्च
मर्सिडीज अपनी नई एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक प्लस कार को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसे अगस्त 24 को लॉन्च किया जाएगा। अपकमिंग मॉडल एक बार चार्ज करने पर 570 किलोमीटर तक की रेंज पकड़ सकता है। वहीं, मॉडल को 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में केवल 3.8 सेकंड का समय लगता है। AMG EQS 53 4Matic+ को भारत में 2 करोड़ रुपये में भारत में उतारा जा सकता है।
Tags: Mercedes, auto, EQS, Launch, India
Courtesy: News18
फोटो: HT Auto
फोर्ड ईकोस्पोर्ट का उत्पादन अब भारत में बंद, सानंद प्लांट के बाद चेन्नई प्लांट भी बंद
फोर्ड ईकोस्पोर्ट का उत्पादन अब भारत में बंद कर दिया गया है, हाल ही में इसके आखिरी यूनिट का उत्पादन किया गया है। फोर्ड ने पिछले साल सितंबर में भारत छोड़ने की घोषणा की थी और उसके बाद कंपनी ने अक्टूबर में सानंद प्लांट में उत्पादन बंद कर दिया गया था और अब चेन्नई प्लांट में भी उत्पादन अंततः बंद कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा था कि एक प्योर इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी के तौर पर फोर्ड की वापसी होगी
Tags: Ford, auto, plant, Chennai, India
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Indian Auto Blog
जर्मन अधिकारियों ने हुंडई और किआ कंपनियों पर की छापेमारी, डिफीट डिवाइस लगाने का आरोप
जर्मन अधिकारियों ने हुंडई और किआ कंपनियों पर छापेमारी की है। उनपर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने 2.10 लाख से ज्यादा डीजल गाड़ियों में डिफिट उपकरणों का इस्तेमाल किया है, जिससे इनके कारों द्वारा निकले गए हानिकारक गैसों के स्तरों को छुपाया जा सकता है। डीफीट डिवाइस ऐसे सिस्टम होते हैं जो वाहन के उत्सर्जन स्तर को बदल सकते हैं। छापेमारी के बाद ह्यूंदै मोटर के शेयरों में 5 प्रतिशत और किआ के शेयरों में 4 प्रतिशत की गिरावट आई है।
Tags: Germany, auto, Hyundai, Kia, Motor
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Tata Motor
टाटा मोटर्स ने की अपने सभी कॉमर्शियल गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा
टाटा मोटर्स ने अपने सभी कॉमर्शियल गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। जुलाई 1, 2022 से कंपनी के विभिन्न कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में 1.5 फीसदी से लेकर 2.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी। बढ़ी हुई कीमत मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करेगी। टाटा मोटर्स के वाहनों की मार्केटिंग अफ्रीका, मध्य पूर्वी देशों में भी की जाती है। इसके अलावा दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका, रूस और अन्य देशों में भी कंपनी का बिजनेस है।… read-more
Tags: Tata, Motors, auto, Price Hike, Commercial Vehicles
Courtesy: News18
फ़ोटो: NDTV
नीदरलैंड की एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी ने पेश की पहली सोलर कार
नीदरलैंड की एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी लाइट ईयर ने अपनी ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनायी है जिसे बिजली और सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करके चार्ज किया जा सकेगा। कंपनी ने इस कार को Light Year Zero के नाम से पेश किया है। इस कार में कंपनी ने 60kWh क्षमता वाले बड़े बैटरी का इस्तेमाल किया है। इस कार का इंजन 174bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इस कार का आप सिंगल चार्ज में 625 किलोमीटर तक चला सकते हैं।
Tags: Solar Car, auto, Car, Light Year Zero
Courtesy: Jansatta
फ़ोटो: Autocar India
बजाज ने अपनी मोटरसाइकिल के दामों में किया इजाफा
बजाज ऑटो ने भी अपने पॉपुलर मोटरसाइकल के दाम बढ़ा दिए हैं। हीरो और होंडा कंपनी ने अपनी बाइको के दामों में इजाफा किया था और अब बजाज ने अपने प्लैटिना 100 की कीमतों को 1,293 रुपये से बढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं, बजाज प्लैटिना 110 की कीमतों को 813 रुपये से बढ़ा दिया है। बजाज प्लसर 125 मॉडल को 1,171 रुपये से बढ़ा दिया गया है।बजाज डोमिनार रेंज में डोमिनार 250 की कीमत को 2,247 रुपये से बढ़ाया गया है।
Tags: Bajaj, auto, platina, Price Hike
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: ICN
Tata और Mahindra जल्द लॉन्च करंगे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
ऑटोमोबाइल कंपनियां भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की तैयारी में है। टाटा मोटर्स और महिंद्रा इस साल भारत में टाटा अल्ट्रोज ईवी और महिंद्रा केयूवी100 जैसी बजट इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की कोशिश में है। टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक को भारत में 10 लाख रुपये से ज्यादा की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया जा सकता है। केयूवी100 इलेक्ट्रिक में 15.9kWh का बैटरी पैक होगा और इसकी रेंज सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर तक की हो सकती है।
Tags: auto, EV, Tata, Mahindra, Launch
Courtesy: Navbharat Times
फ़ोटो: MotorOctane
Tata Motors ने अपने नए वैरिएंट Harrier XZS को किया लॉन्च
Tata Motors ने एसयूवी सेगमेंट में अपनी दमदार Harrier मॉडल लाइनअप का विस्तार किया है। कंपनी ने इस कार का एक नया XZS वैरिएंट लॉन्च किया है। इसे XZ और रेंज-टॉपिंग XZ+ ट्रिम्स के बीच पोजिशन किया गया है। XZ की तुलना में, नया Tata Harrier XZS वैरिएंट लगभग 1.25 लाख रुपये से 1.30 लाख रुपये महंगा है। जबकि यह टॉप-एंड XZ+ ट्रिम से लगभग 35,000 रुपये सस्ता है। नई Tata Harrier XZS की कीमत 20 लाख रुपये तय की गई है।
Tags: Tata, Harrier, auto, varient
Courtesy: Abp Live