
फोटो: Web Khabristan
पीएम मोदी मई 31 को एनडीए सरकार की 8 साल पूरे होने पर शिमला में करेंगे रोड शो
भाजपा की हिमाचल प्रदेश इकाई के एक नेता ने मई 27 को कहा, प्रधानमंत्री मोदी शिमला में रोड शो करेंगे और मई 31 को अपनी सरकार के आठ साल पूरे होने पर एक रैली को संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा महासचिव त्रिलोक जामवाल ने बताया, प्रधानमंत्री का रोड शो सीटीओ से रानी झांसी पार्क तक आधा किलोमीटर की दूरी तय करेगा। जामवाल ने कहा, रोड शो में भाग लेने के बाद, पीएम ऐतिहासिक रिज मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे।