
फोटो: The Indian Express
फ्लोरिना गोगोई बनी सुपर डांसर चेप्टर 4 की नई विजेता
डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चेप्टर 4 को उसका नया विजेता मिल गया है। असम की फ्लोरिना गोगोई को सुपर डांसर की चमचमाती ट्रॉफी और 15 लाख रुपये पुरुस्कार के रूप में मिले हैं। इसके साथ ही गोगोई के गुरु को भी 5 लाख रुपये का इनाम दिया गया है। शो के 12 कंटेस्टेंट में से बेस्ट 5 कंटेस्टेंट फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुये। इसमें फ्लोरिना गोगोई, ईशा मिश्रा, संचित चन्ना, पृथ्वीराज, नीरजा के नाम शामिल हैं।