
फोटो: The Economic Times
राष्ट्रपति कार्यकाल खत्म होने के बाद अब राम नाथ कोविंद को मिलेंगी बहुत सुविधाएं
राष्ट्रपति कार्यकाल खत्म होने के बाद अब राम नाथ कोविंद को पेंशन, बंगला, सेक्रेटरी, चपरासी समेत कई अन्य फायदे मिलेंगे। लुटियन दिल्ली में फुल फर्निश्ड बंगले में बाकी की जिंदगी गुजारेंगे। उन्हें बतौर पेंशन 2.5 लाख रुपये मिलेंगे। रिटायर राष्ट्रपति को मुफ्त मेडिकल सहायता और इलाज की भी सुविधा रहेगी साथ ही वे भारत में कहीं भी मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। जिसमें मेंटेनेंस समेत आवास, दो टेलीफोन, राष्ट्रीय रोमिंग की सुविधा वाला एक मोबाइल फोन और एक कार या फिर कार भत्ता शामिल है।