
फोटो: Onmanorana
रोजर फेडरर के विदाई मैच में नडाल भी हुए इमोशनल
विश्व के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने टेनिस को सितंबर 23 को खेले गए अंतिम मुकाबले के बाद अलविदा कह दिया है। इस ऐतिहासिक मुकाबले में रोजर फेडरर राफेल नडाल के साथ टीम में खेलते हुए दिखे। हालांकि जोड़ी मैच नहीं जीत सकी मगर मैच के बाद फेडरर के साथ नडाल भी आंसू बहाते हुए दिखे। बता दें कि रोजर फेडरर तीसरे सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम जितने वाले खिलाड़ी है।