
फ़ोटो: Financial Times
रूस यूक्रेन जंग में 2000 यूक्रेनी सैनिकों ने मारीपोल की अजोवस्टाल स्टील फैक्ट्री से किया आत्मसमर्पण
मारीपोल की अजोवस्टाल स्टील फैक्ट्री से अभी तक कुल 2000 यूक्रेनी सैनिकों और लड़ाकों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें से 771 ने बीते 24 घंटों में हथियार डाले हैं। ये सब फिलहाल रूसी सेना की हिरासत में हैं। रूस समर्थित अलगाववादियों के अनुसार फैक्ट्री में अभी और लड़ाके बाकी हैं लेकिन संघर्ष शांत हो चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सैकड़ों यूक्रेनी लड़ाकों ने अब तक रूसी सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है हालांकि मॉस्को और कीव ने संख्याओं पर अलग-अलग अनुमान दिए हैं।