
फोटो: Medical News Today
सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है एलोवेरा, जानिए क्या हैं इसके फायदे
सिर दर्द होने पर एलोवेरा में थोड़ी मात्रा में दारु हल्दी पाउडर मिलाकर गर्म करें। अब इसे सर पर लगाकर बांध दें। ऐसा करने से सिरदर्द से आराम मिलेगा। अगर आपकी आँखे लाल हो गयी हैं तो अपनी आँखों पर एलोवेरा जेल लगाएं। इससे आँखों की लालिमा कम होने के साथ आँखों की सूजन में भी आराम मिलेगा। अगर आपके कान में दर्द हो रहा है तो एलोवेरा के रस को थोड़ा सा गर्म करके इसकी दो-दो बूंद कान में डालें।