
फोटो: Indian Express
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- इंसेफेलाइटिस उन्मूलन की तर्ज पर तम्बाकू के विरोध में अभियान चलाने की जरूरत
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंसेफेलाइटिस उन्मूलन की तर्ज पर तम्बाकू के विरोध में अभियान चलाने की जरूरत है। इस अभियान की कमान डॉक्टरों को संभालनी चाहिए। लोगों का सबसे ज्यादा भरोसा डॉक्टर पर ही है। इसके नियंत्रण को लेकर एम्स ने जो अभियान शुरू किया है, उसमें राज्य सरकार अपना पूरा सहयोग देगी। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में कुछ न कुछ नया करने का भी प्रयास करें।