
फोटो: Aaj Tak
सोनू सूद की बहन मालविका ने ज्वॉइन की कांग्रेस, मोगा से लड़ेंगी चुनाव
सीएम चरणजीत चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने जनवरी 10 को कांग्रेस की ओर से मालविका सूद को मोगा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सीएम चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू मालविका को कांग्रेस में शामिल कराने के लिए उनके घर पहुंचे थे। इसके बाद मोगा से विधायक डॉ. हरजोत कमल के समर्थकों ने पार्टी के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध किया। सीएम चन्नी ने घोषणा की है, विधायक कमल को कांग्रेस पार्टी में अन्य व अच्छा पद दिया जाएगा।